rastriyanaveenmail.com

World Athletics Championship 2025 के फाइनल में पहुंचे 'Wonder Boy' नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया Qualify

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: स्टार जेवलिन थ्रोअर और ‘Wonder Boy’ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पुरुष भाला फेंक के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. बता दें कि फाइनल के लिए 84.50 मीटर क्वालीफिकेशन मार्क था. पर नीरज ने 84.85 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई. फाइनल मुकाबला कल यानी गुरुवार को खेला जाएगा. फाइनल में Neeraj Chopra का पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से मुकाबला हो सकता है. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से हो सकता है मुकाबला 
बता दें कि, भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा के अलावा कोई भी एथलीट पहले राउंड में सीधे क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर पाया. नीरज चोपड़ा के ग्रुप में कुल 6 एथलीट हैं. गुरुवार को  वह अब फाइनल मुकाबले के लिए उतरेंगे. नीरज चोपड़ा के सामने जेवलिन में अपनी बादशाहत बचाए रखने की चुनौती होगी. वहीं, उनका पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम से भी मुकाबला होने की उम्मीद है. इससे पहले नीरज और अरशद पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में एक ही मंच पर उतरें थे. Arshad Nadeem ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड जीता था, वहीं नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर का रहा था और उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था. 

संबंधित सामग्री

Scroll to Top