rastriyanaveenmail.com

Rule Change: 1 अक्टूबर से लागू होंगे देश में ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. चाहे रसोई का बजट हो, रेल यात्रा या पेंशन से जुड़ी जानकारी, इन नियमों का असर हर घर हर जेब पर दिखाई देगा. आइए जानते है 1 अक्टूबर से लागू होने वाले पांच अहम बदलावों के बारे में.


LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 अक्टूबर से 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना हैं. बीते कुछ महीनों में 19 किलो सिलेंडर की कीमत में तो संशोधन हुआ था, लेकिन 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदले गए थे. इसके अलावा ATF, CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव की आशंका हैं. यह बदलाव सीधे रसोई के बजट पर असर डाल सकता हैं.


रेलवे टिकट बुकिंग के नए नियम
रेल यात्रियों के लिए भी एक बड़ा बदलाव आ रहा हैं. 1 अक्टूबर से IRCTC वेबसाइट और ऐप पर रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट केवल उन्हीं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा, जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन पूरा हो चुका हैं. तत्काल बुकिंग में यह नियम लागू होगा, जबकि PRS काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए पहले जैसा प्रोसेस जारी रहेगा.


पेंशनर्स के लिए आसान नियम
NPS, UPS, अटल पेंशन योजना (APY) और NPS Lite अकाउंट्स पर भी बदलाव होगा. नए नियमों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए E-PRAN किट 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये में मिलेगा. सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये तय किया गया हैं. वहीं, APY और NPS Lite अकाउंट्स में PRAN ओपनिंग और एनुअल मेंटेनेंस दोनों 15 रुपये होंगे, जबकि ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.


UPI में बदलाव, P2P ट्रांजैक्शन हट सकता है
PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर्स के लिए भी 1 अक्टूबर से बदलाव हैं. NPCI सुरक्षा बढ़ाने और वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए कुछ यूजर्स के लिए P2P (पीयर टू पीयर) ट्रांजैक्शन फीचर को यूपीआई ऐप्स से हटा सकता हैं.


बैंकों में अक्टूबर में बंपर छुट्टियां
अक्टूबर माह में बैंक से जुड़ी कई छुट्टियां हैं. महीने की शुरुआत दुर्गा पूजा से होगी, इसके बाद महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा समेत कुल 21 छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top