rastriyanaveenmail.com

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई गई

हुसैनाबाद मिडिल स्कूल में बच्चों ने उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प


नवीन मेल संवाददाता


हुसैनाबाद। राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में बुधवार को भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती उत्साहपूर्वक विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई गई। प्रार्थना सत्र के दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन संघर्ष, समर्पण और ज्ञान का प्रतीक है। तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम पेपर बेचते हुए भी पढ़ाई जारी रख देश के 11वें राष्ट्रपति बने। बच्चों के बीच उनकी जीवनी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर वैश्विक हाथ धुलाई दिवस की भी जानकारी दी गई और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्यतः एचएम कन्हैया प्रसाद, राजेश गुप्ता, मो. जुबैर अंसारी, आशा कुमारी, सुषमा पांडेय, पूनम कुमारी, राजेश सिन्हा, रश्मि प्रकाश व कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद मेहता उपस्थित रहे।

Scroll to Top