rastriyanaveenmail.com

राजनीति

राजनीति

BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

होम राजनीति BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू,.. BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार By: Rastriyanaveenmail October 03 2025 10:29:40 AM Facebook Twitter Youtube Whatsapp राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर पटाखे छोड़ और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. सांसद आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम  सांसद दीपक प्रकाश, दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पाण्डेय, अभयकांत प्रसाद, पी एन सिंह सहित पार्टी का आभार जताया. 4 अक्टूबर को रांची महानगर भाजपा द्वारा जिला कार्यालय में अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित है.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू एक अनुभवी नेता हैं. उनके योगदान से संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर आदित्य साहू ने कहा कि कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा.  दशहरा बीतते ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने अपने महत्वपूर्ण फैसले के तहत झारखंड भाजपा के लिए नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सांसद आदित्य साहू की घोषणा की. इसके तुरंत बाद आदित्य साहू को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, डॉ रविंद्र कुमार राय, दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  यदुनाथ पाण्डेय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, अभय कांत प्रसाद, पीएन सिंह, सहित हजारों लोगों ने आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष  बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. प्रदेश कार्यालय में हुआ स्वागतअपराह्न 3 बजे आदित्य साहू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने अंगवस्त्र, पुष्प  गुच्छ देकर आदित्य साहू का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, महामंत्री  एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, सरोज सिंह, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, सहित बड़ी संख्या में महानगर और ग्रामीण जिला के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय का स्वागत है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू बूथ स्तर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव है, संसदीय कार्यों का भी अनुभव भी एक सांसद के रूप में है. कहा कि इनके अनुभव और कार्यक्षमता का लाभ पार्टी को मिलेगा. राज्य में पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने आदित्य साहू को नए दायित्व के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की मंगलकामना की. कार्यकर्ता हूं कार्यकर्ता ही रहूंगा: आदित्य साहूझारखंड भाजपा के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने नए दायित्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का आभार प्रकट किया. उन्होंने  प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी  लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, डॉ रविंद्र कुमार राय,  दीपक प्रकाश, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पाण्डेय के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की. आदित्य साहू ने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति वे सदैव आभारी रहेंगे जिन्होंने उनके ऊपर बड़ा भरोसा जताया है. आदित्य साहू ने कहा कि मैं कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता बनकर ही पार्टी का कार्य करता रहूंगा. पार्टी की जिम्मेवारी बदलती रहती है लेकिन कार्यकर्ता भाव कभी नहीं बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी संगठन बनाने केलिए कार्य करता रहूंगा. कहा कि राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सरकार की नाकामियों को उजागर कर प्रदेश में डबल इंजन की  सरकार बनाने का उनका सपना है, जिसके लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गण, वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करूंगा. उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया. ये भी पढ़ें-  Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट   Jharkhand News Jharkhand News Updates Latest Jharkhand News Breaking News Aditya Sahu rajyasabha MP Aditya Sahu देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025 संबंधित सामग्री पटना: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, कारकेड के पास पहुंची संदिग्ध गाड़ी… 🕒 Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अगली किस्त आएगी इस तारीख को? महिलाओं को मिलेगा … 🕒 Sep 21, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पहुंची पटना,… 🕒 Sep 17, 2025

राजनीति

जगदीश विश्वकर्मा होंगे गुजरात भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

होम राजनीति जगदीश विश्वकर्मा होंगे गुजरात भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष.. जगदीश विश्वकर्मा होंगे गुजरात भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष By: Rastriyanaveenmail October 03 2025 10:29:40 AM Facebook Twitter Youtube Whatsapp राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: गुजरात सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा (52) को प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया का सकता हैं. वे निकोल से विधायक है और शुक्रवार को विजय मुहूर्त में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कमलम् पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस पद के लिए किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं भरा, जिससे विश्वकर्मा का निर्विरोध चयन तय माना जा रहा हैं. भाजपा की ओर से इस चुनाव की आधिकारिक घोषणा शनिवार यानी आज की जाएगी. वहीं इसी दिन वे नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. विश्वकर्मा इस पद पर वर्तमान अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल की जगह लेंगे. पाटिल को जुलाई 2020 में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त दो साल तक यानी कुल 5 साल से अधिक समय इस पद पर काम किया. Gujarat news Gujarat BJP Jagdish Vishwakarma who is Jagdish Vishwakarma Jagdish Vishwakarma news latest hindi news देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

राजनीति

मेरे घर में भी कुरान है, मैं श्रीराम का पूजक हूँ”: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बोले तेज प्रताप, बताया- कौन है ‘असली रावण’

होम राजनीति मेरे घर में भी कुरान है, मैं श्रीराम का पूजक हूँ”: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर … मेरे घर में भी कुरान है, मैं श्रीराम का पूजक हूँ&quot: ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बोले तेज प्रताप, बताया- कौन है ‘असली रावण’ By: Rastriyanaveenmail October 03 2025 10:29:40 AM Facebook Twitter Youtube Whatsapp राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: गोपालगंज जैसे ज़िलों में आई लव मोहम्मद विवाद फैलता जा रहा है. इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले गए और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने इस विवाद का विरोध कीया है. आई लव मोहम्मद  विवाद पर बोले तेज प्रताप पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई विवाद कर रहा है तो यह “ठीक बात नहीं है.” उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने पर ज़ोर दिया. तेज प्रताप ने कहा मेरे घर में भी कुरान है तेज प्रताप ने कहा, “वे प्रोफेट मोहम्मद का सम्मान करते हैं तो श्रीराम की भी पूजा करते हैं.” उन्होंने आगे बताया कि उनके घर में कुरान शरीफ भी मौजूद है, जबकि वे हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. उन्होंने साफ कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ बोलने पर किसी को गिरफ्तार करना गलत है. रावण कोई व्यक्ति नहीं, एक सोच हैदशहरा के मौके पर रावण दहन के संदर्भ में उन्होंने एक अहम टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि रावण कोई व्यक्ति नहीं है, बल्कि “एक सोच है.” तेज प्रताप ने कहा कि अगर हम अपनी सोच बदल दें तो कोई रावण नहीं है, क्योंकि “वह हमारे भीतर है और हमें ही उसे कंट्रोल करना है.” तेजस्वी यादव की दस सिरों वाली एनिमेटेड फोटो वायरल दरअसल, दशहरे के दिन सोशल मीडिया पर राजनीतिक विरोधियों को रावण बताने की होड़ लगी थी. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लालू यादव की दस मुख वाली एनिमेटेड फोटो पोस्ट की थी, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी यादव की दस सिरों वाली एनिमेटेड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें रावण करार दिया था, और इस पूरे प्रकरण को आगामी चुनाव से जोड़ दिया था. ये भी पढ़ें-  Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट   patna news bihar news bihar patna news real Raavan bihar politics bihar assembly election देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025 संबंधित सामग्री पटना: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, कारकेड के पास पहुंची संदिग्ध गाड़ी… 🕒 Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अगली किस्त आएगी इस तारीख को? महिलाओं को मिलेगा … 🕒 Sep 21, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पहुंची पटना,… 🕒 Sep 17, 2025

राजनीति

राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान! कहा- आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी ही PM रहेंगे

होम राजनीति राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान! कहा- आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी ही PM रहेंगे राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान! कहा- आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी ही PM रहेंगे By: Rastriyanaveenmail October 03 2025 10:29:40 AM Facebook Twitter Youtube Whatsapp राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने साफ किया कि आने वाले कई सालों तक प्रधानमंत्री पद खाली नहीं रहेगा और नरेंद्र मोदी ही इसे संभालते रहेंगे. विपक्ष चाहे जितनी भी बातें करे लेकिन मोदी के नेतृत्व में 2029 और 2034 के चुनावों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ उतरने वाली हैं.  पीएम मोदी की अनोखी नेतृत्व क्षमताराजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने 35 साल पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए बताया कि मोदी कठिन फैसलों में कभी नहीं डरते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने कई जटिल और साहसिक फैसले लिए है, जो सामान्य नेता सोच भी नहीं सकते. उनका धैर्य और निर्णायक क्षमता अद्वितीय हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई बड़े नेता भी वैश्विक मामलों में पीएम मोदी की सलाह लेते हैं. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी अन्य प्रधानमंत्री को इतना व्यक्तिगत और गहन संपर्क करते नहीं देखा. मोदी की जीत में था अनिश्चित यकीनबीजेपी के पुराने अनुभव साझा करते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि 2013 में मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने में पार्टी के अंदर विवाद था, लेकिन देश की जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिए थे. राजनाथ सिंह ने कहा “2014 में चुनाव प्रचार के दौरान मैं अक्सर उनके साथ यात्रा करता था. मैंने पीएम मोदी से कहा कि पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन खुद उन्हें इस बात का पूरा भरोसा नहीं था.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावों में विपक्ष द्वारा लगाये गए वोट चोरी और धांधली के आरोप निराधार है और अगर उनके पास सबूत है तो कोर्ट जाएं. राजनाथ सिंह की नजर में मोदी का भविष्यराजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए आने वाले कई चुनावों में भी नरेंद्र मोदी निर्विवाद रूप से देश के नेतृत्व के लिए चुने गए है और उनका प्रभाव आने वाले कई सालों तक बरकरार रहेगा. ये भी पढ़ें-  Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट   Rastriyanaveenmail Jharkhand News Rajnath Singh Narendra Modi political news Indian Politics देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025 संबंधित सामग्री पटना: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, कारकेड के पास पहुंची संदिग्ध गाड़ी… 🕒 Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अगली किस्त आएगी इस तारीख को? महिलाओं को मिलेगा … 🕒 Sep 21, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पहुंची पटना,… 🕒 Sep 17, 2025 पटना: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, कारकेड के पास पहुंची संदिग्ध गाड़ी… 🕒 Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अगली किस्त आएगी इस तारीख को? महिलाओं को मिलेगा … 🕒 Sep 21, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पहुंची पटना,… 🕒 Sep 17, 2025

Scroll to Top