ट्रंप का झटका! फार्मा पर 100% टैरिफ, भारतीय शेयर बाजार में उड़ा मातम.. ये 5 कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित
होम बिजनेस ट्रंप का झटका! फार्मा पर 100% टैरिफ, भारतीय शेयर बाजार… ट्रंप का झटका! फार्मा पर 100% टैरिफ, भारतीय शेयर बाजार में उड़ा मातम.. ये 5 कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित By: Rastriyanaveenmail October 03 2025 10:29:40 AM Facebook Twitter Youtube Whatsapp राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ऐलान ने भारतीय शेयर बाजार में भूचाल ला दिया हैं. गुरुवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति ने फार्मा समेत कई सेक्टर पर टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसमें फार्मा पर 100 फीसदी टैरिफ का फैसला सबसे बड़ा झटका माना जा रहा हैं. इसका असर आज भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दे रहा हैं. सेंसेक्स आज 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर और निफ्टी 115 अंक की कमजोरी के साथ 24,776 पर कारोबार कर रहा हैं. खासकर फार्मा सेक्टर, जो अमेरिका में भारी निवेश और व्यापार करता है, सबसे अधिक प्रभावित हुआ. टैरिफ के असर से भारत की प्रमुख फार्मा कंपनियों के शेयर बिखर गए हैं. कौन-सी कंपनियों पर पड़ा असर?Arvindo Pharma 1.91% की गिरावट के साथ 1,076 रुपये पर, Lupin 3% गिरकर 1,918.60 रुपये पर, Sun Pharma 3.8% टूटकर 1,580 रुपये पर और Cipla के शेयर 2% कम होकर कारोबार कर रहे हैं. Strides Pharma Science 6%, Natco Pharma 5%, Biocon 4%, Glenmark Pharma 3.7%, Divi’s Lab 3%, IPCA Labs 2.5% और Zydus Life 2% की गिरावट दर्ज कर रहे हैं. Mankind Pharma में भी 3.3% की कमजोरी आई. बीएसई टॉप 30 शेयरों में सबसे अधिक गिरावट Sun Pharma के शेयर में हुई. इसके अलावा Infosys, Tech Mahindra और Asian Paints समेत 25 अन्य शेयर 2% तक कमजोर हुए, जबकि बाकी के 5 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ के ऐलान के बाद फार्मा सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव हैं. इसके अलावा IT सेक्टर, H-1B वीजा से जुड़ी चिंताओं के चलते 1.3% और हेल्थकेयर सेक्टर 1.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यह स्थिति निवेशकों के लिए चिंता का सबब बन गई है, क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा फार्मा बाजार है और 100% टैरिफ से कंपनियों के निर्यात पर गंभीर असर पड़ेगा. ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट rastriyanaveenmail Donald Trump Market news share bajar world news Breaking news देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025