rastriyanaveenmail.com

झारखंड

झारखंड, लातेहार

बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

झारखंड लातेहार बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार… बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र में खाद्यान्न गबन के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी बरवाडीह के पूर्व एजीएम और लातेहार प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के पंचायत सेवक सर्वेश कुमार सिंह को लातेहार प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला 586 क्विंटल सरकारी चावल के गबन से जुड़ा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि दिनांक 30 मई 2025 को बरवाडीह थाना में कांड संख्या 30/2025, धारा 406, 409 और 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़ी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का गबन किया. बरवाडीह पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और सर्वेश कुमार सिंह (37 वर्ष, पिता – युगल किशोर सिंह, ग्राम – डाढ़ा, थाना – बारियातु, जिला – लातेहार) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी. jharkhand news Latehar News digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, लातेहार

दहेज उत्पीड़न मामले में बरवाडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार भेजा गया जेल 

झारखंड लातेहार दहेज उत्पीड़न मामले में बरवाडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी…. दहेज उत्पीड़न मामले में बरवाडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार भेजा गया जेल Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह कार्रवाई बरवाडीह थाना कांड संख्या–81/2023, दिनांक 02 अक्टूबर 2023 के तहत की गई, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 498(A) एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के अंतर्गत दर्ज की गई थी. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि वादिनी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि उसके पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की जाती थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण राम (उम्र लगभग 27 वर्ष, पिता स्वर्गीय चन्द्रदेव राम, वर्तमान पता — ग्राम मुसई टोला, थाना अकोढ़ीगोला, जिला रोहतास, बिहार; स्थायी पता — ग्राम मंगरा, थाना बरवाडीह, जिला लातेहार) को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दहेज की मांग के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की. गिरफ्तारी के बाद उसे विधि अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा, “महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा या दहेज उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में शीघ्र और कड़ी कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है.” jharkhand news Latehar News digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, पलामू

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

झारखंड पलामू पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले… पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  पलामू पुलिस ने पिछले कुछ समय से सोना-चाँदी की सफाई के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर लगातार चल रही निगरानी और धर-पकड़ अभियान के तहत यह सफलता मिली है.  शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास गश्ती और वाहन चेकिंग के दौरान, पुलिस ने बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया. चारों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ सघन पूछताछ और उनके बैग की तलाशी के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान: गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना पता रामनगरा, पोस्ट गम्हरिया, थाना सुपी, जिला सीतामढ़ी, बिहार बताया. उनकी पहचान इस प्रकार है:  शम्भु कुमार साह (उम्र 43 वर्ष)  शशि भूषण (उम्र 27 वर्ष)  सुमित सोनी (उम्र 27 वर्ष)  टिन्कु कुमार सोनी (उम्र 25 वर्ष) गिरोह द्वारा स्वीकार की गई वारदातेंपूछताछ में, इन अभियुक्तों ने पलामू थानाक्षेत्र में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है  22.08.2025 (डाल्टनगंज, शांतिपुरी रोड नंबर-10): घर में बर्तन साफ करने के नाम पर एक महिला को विश्वास में लिया और उनके 04 सोने के चैन और 04 सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए.  24.09.2025 (हमीदगंज): गहने साफ करने का धोखा देकर एक महिला से सोने का चैन और 1 अंगूठी चोरी की.  06.05.2025 (लेस्लीगंज थाना अन्तर्गत, ग्राम ओरिया कला): इस घटना में, उन्होंने पतंजलि दवा बेचने के नाम पर एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उनके गले का सोना, कान का फूल (झुमका/बाली) और पायल लेकर भाग गए. पुलिस द्वारा इन सभी घटनाओं के संबंध में पूर्व में ही संबंधित थानों में कांड दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे ठग गिरोहों पर नकेल कसने में एक महत्वपूर्ण कदम है. jharkhand news Crime News Steeling Gold Silver Gang देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, पलामू

पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुरूप पाई गईं

झारखंड पलामू पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल… पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुरूप पाई गईं Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  पलामू उपायुक्त महोदया के आदेशानुसार, अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), सदर मेदिनीनगर, सुश्री सुलोचना मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आज केंद्रीय कारागार, मेदिनीनगर (पलामू) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करना था. टीम ने प्रमुख रूप से कैदियों की उपस्थिति, भोजन और पेयजल की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, बैरकों की स्थिति, तथा रिकॉर्ड संधारण (अभिलेख) की जाँच की. निरीक्षण के दौरान, टीम को जेल के भीतर किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली. अनुमंडल पदाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, भोजन की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाए और स्वच्छता एवं सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. उपायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि जेल में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित हो सके. jharkhand news Palamu DC surprise inspection देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, पलामू

अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत

झारखंड पलामू अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत… अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  मेदिनीनगर. संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य अविनाश देव ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल का पलामू आगमन पर हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की मिट्टी से बनी सुंदर मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया. यह क्षण सांस्कृतिक रूप से अत्यंत भावनात्मक रहा, क्योंकि भगवान बिरसा की मूर्ति झारखंड की आत्मा और लोक गौरव का प्रतीक मानी जाती है. राज्यपाल का आगमन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ था. मंच पर पहुंचने पर अविनाश देव ने स्वयं राज्यपाल का स्वागत करते हुए पलामू की पावन धरती का आशीर्वाद बताया. इस दौरान, उन्होंने जिले की शैक्षणिक परिस्थितियों और विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. अविनाश देव ने बताया कि उन्होंने महामहिम को जिले में शिक्षा की जमीनी स्थिति से अवगत कराया. बातचीत के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय और जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक रुख दिखाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पलामू की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यपाल का मार्गदर्शन प्रेरणादायक रहेगा. अविनाश देव ने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी में भगवान बिरसा की आत्मा बसती है और इसी मिट्टी से बनी मूर्ति भेंट करना गौरव की बात है. राज्यपाल द्वारा पलामू के लोगों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की गई और उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की नींव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में ही निहित है. समारोह का वातावरण सांस्कृतिक उत्साह और शैक्षणिक गर्व से भरा रहा. jharkhand news Avinash Dev Jharkhand Governor देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रांची

रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन, वित्त मंत्री ने दी शुभकामनाएं

झारखंड रांची रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन… रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन, वित्त मंत्री ने दी शुभकामनाएं Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज रांची विश्वविद्यालय में आयोजित 9वीं NAGI International Conference 2025 के उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लिया. मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार भी मौजूद थे. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय है, “Sustainable Future Earth: Emerging Issues and Challenges in Resource Utilisation and Management”, जो संसाधनों के सतत उपयोग और प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों पर केंद्रित हैं.   इस अवसर पर वित्त मंत्री ने रांची विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग और नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स, इंडिया (NAGI) की पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. jharkhand news web portal digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रांची

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव

झारखंड रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव… बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्कः रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार घेराव किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें एयरपोर्ट निर्माण के समय किए गए वादे के अनुसार स्थायी रोजगार दिया जाए और सेना द्वारा कब्जाई गई जमीन का उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए.  प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों पहले एयरपोर्ट के लिए उनकी ज़मीन अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आज तक न तो उन्हें नौकरी दी गई और न ही मुआवज़ा पूरा मिला. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेना ने भी कई विस्थापित परिवारों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की और प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई. उनका कहना था कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे. प्रशासन की चुप्पी पर सवाल प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि नामकुम अंचल कार्यालय अगर इस मसले को गंभीरता से नहीं लेता है तो अगला कदम राजधानी में धरना और आमरण अनशन हो सकता है.हालांकि इस मामले में अंचल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. jharkhand news Birsa Munda Airport ranchi news देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रांची

नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन

झारखंड रांची नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बुंडू/डेस्कः-  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक बड़े उत्साह और सफलता के साथ किया गया.इस अवधि में नगर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कार्यशाला, स्वच्छता शपथ, वॉल पेंटिंग, CTU का चयन एवं रूपांतरण, विशेष साफ-सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता शिविर, विद्यालयों एवं SHG महिला समूहों के बीच प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं. इसके साथ ही “स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया, जिसने स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा दोनों को बढ़ावा दिया. विभिन्न विद्यालयों और महिला समूहों की ओर से पेंटिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, बिरसा चिल्ड्रन स्कूल, सिंबोसिस स्कूल, राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं SHG महिला समूहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, SSC ग्रुप की महिलाएँ एवं सभी सफाई मित्र शामिल थे. इस अवसर पर शुभम पोद्दार, कार्यपालक पदाधिकारी अनूप कुमार, नगर प्रबंधक निशांत जोशी, विभा सिंह, राजेश चौधरी, मुकेश कुमार, सभी विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, SHG समूह की महिलाएँ, सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.यह कार्यक्रम नगर पंचायत बुंडू की ओर से स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ. jharkhand news web portal digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, लोहरदगा

लोहरदगा: विश्व रेबीज दिवस पर जिले में जागरूकता अभियान, लोगों को टीकाकरण और बचाव के लिए किया प्रेरित

झारखंड लोहरदगा लोहरदगा: विश्व रेबीज दिवस पर जिले में जागरूकता अभियान, लोगों को …. लोहरदगा: विश्व रेबीज दिवस पर जिले में जागरूकता अभियान, लोगों को टीकाकरण और बचाव के लिए किया प्रेरित Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल लोहरदगा/डेस्क: विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों, शहरी निकायों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 से 28 सितंबर तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य कुत्ते व अन्य जानवरों के काटने की घटनाओं को कम करना और लोगों को रेबीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव की जानकारी देना था. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली, पोस्टर-बैनर व फ्लेक्स के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता फैलाई.  सिविल सर्जन डॉ. राजु कच्छप ने बताया कि कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि जैसे जानवरों के काटने या खरोचने के कारण होने वाली रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, जिसका बचाव पूर्णता संभव है और संपूर्ण टीकाकरण द्वारा ही रैबीज से बचा जा सकता है. इसलिए शिक्षित करें, टीका लगवाए और रेबीज से बचे. अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर पूर्ण टीकाकरण से रेबीज पूरी तरह रोका जा सकता है. अभियान में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएँ एवं कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए. ज्ञात हो कि जनवरी 2025 से अब तक जिले में सर्पदंश के 256, कुत्ता काटने के 1886 और अन्य जानवरों के काटने के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. Lohardaga News Latest hindi news world rabies day देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, लोहरदगा

वज्रपात से 08 बकरियों की मौत, किसान परेशान

झारखंड लोहरदगा वज्रपात से 08 बकरियों की मौत, किसान परेशान… वज्रपात से 08 बकरियों की मौत, किसान परेशान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल लोहरदगा/डेस्क: लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के अंतर्गत भीठा गांव में आकाशीय बिजली का कहर. यहां अचानक मौसम बदल गए और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में 08 बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि भीठा गांव में बुधवार की संध्या ब्रजपात होने से पशुपालक बसंत लोहरा पिता पटन लोहरा की 08 बकरियों की मौत हो गई. मूसलाधार बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी सभी बकरियां वज्रपात की चपेट में आ गई उसी बीच आसमानी बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही सभी बकरियों ने दम तोड़ दी. इस समय 1-2 मवेशी चरा रहे लोग भी बाल – बाल बच गए. भुक्तभोगी को लगभग 80000 हजार रुपए का नुकसान हो गया जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत भीठा के मुखिया टेले उरांव ने दी साथ ही मुखिया टेले उरांव ने पशुपालक बसंत लोहरा से मिलकर दुख जताया और अंचल कार्यालय में सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की. 8 goat died due to lightning farmers worried देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top