rastriyanaveenmail.com

सिमडेगा

झारखंड, सिमडेगा

झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा

झारखंड सिमडेगा झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा. झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: झारखंड के सिमडेगा जिले में एक बार फिर चर्च में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. सिमडेगा के तुमदेगी पल्ली में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने चर्च में घुसकर लाखों रुपए की डकैती को अंजाम दिया. पुरोहितों को बांधकर पीटा और किया घायलघटना मंगलवार रात की है, जब 12 नकाबपोश बदमाश तुमदेगी पल्ली चर्च में दाखिल हुए. बदमाशों ने सबसे पहले बंदूक दिखाकर पल्ली पुरोहित और सहायक पल्ली पुरोहित को बांध दिया.बांधने के बाद, डकैतों ने दोनों पुरोहितों को बुरी तरह पीटा और उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद, चर्च में रखे लाखों रुपए लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों घायल पुरोहितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच शुरूघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और जिला पंचायत सदस्य जोसिमा खाखा सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल पुरोहितों का हालचाल जाना.  jharkhand news Crime In Jharkhand Police Investigation देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, सिमडेगा

सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों बिगड़ना चाह रहा सिमडेगा का सौहार्द

झारखंड सिमडेगा सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों… सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों बिगड़ना चाह रहा सिमडेगा का सौहार्द Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला जो शुरू से जब सिमडेगा महज एक अनुमंडल था. उस वक्त से सिमडेगा आपसी सौहार्द और भाईचारगी से जीवन बिताते आ रहा है.लेकिन विगत कुछ वर्षों में कुछ ऐसी घटनाएं लगातार घट रही है जो लोगों की आस्था पर चोट कर रही है. आखिर कौन? और क्यों? लोगों की आस्था के साथ छेड़छाड़ कर भाईचारगी की नगरी सिमडेगा के सौहार्द को बिगड़ने में तुला हुआ है. सिमडेगा के चर्च परिसरों में लूटपाट और धर्मगुरुओं के साथ मारपीट की घटना हो, या कुरडेग के कदम टोली दुर्गा मंदिर में बार बार चोरी, या बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हो. या फिर शहर के महावीर चौक स्थित मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने की घटना हो. ये सभी घटनाएं लोगों की आस्था को चोटिल करती घटनाएं हैं. जो विगत दिनों और विगत वर्षों सिमडेगा में घटी हैं. अब इन घटनाओं के पीछे जो भी असामाजिक तत्व या अपराधी है. उसकी नियत और मंशा क्या है? आखिर क्यों ऐसे असामाजिक तत्व लोगों की आस्था को चोटिल कर जिले की शांति और सौहार्द बिगड़ने में तुले है. क्यों ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर सिमडेगा की भाईचारगी को तोड़ना चाहते हैं ऐसे असामाजिक तत्व? ये आज सभी समाज और समुदाय को एकजुट होकर सोचना और समझना पड़ेगा. सिमडेगा के सभ्य समाज को इस तरह की घटना दुबारा न हो इस दिशा में गहन चिंतन करने की जरूरत है. हम सभी लोगों को समझना होगा किसी भी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन शून्य से शिखर की ओर बढ़ती है. इसमें थोडा देर जरूर होता है पर अपराधियों को पुलिस ढूंढ ही लेती है. हम और आप कहीं न कहीं पुलिस के बीच की कड़ी बनते है, तभी मिलती है सफलता. ऐसी घटनाओं के बाद जिस तरह हम एकजुट होकर आंदोलन करते हैं. हमारी वही एकजुटता एक बार आपस में ठीक से बात कर ले तो ऐसा कोई अपराध नहीं जिसका उद्भेदन न हो सके. सिमडेगा जिला ने हमारी आपकी आपसी एकजुटता उग्रवाद से मुक्ति पाया है. फिर ये हमारी भाईचारगी में दरार डालने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्व कौन सी बड़ी तोप है कि जिसको हम सब मिलकर समाप्त न कर सकें. आइये हम सब मिलकर एक प्रयास करें ताकि ऐसे मंसूबे पालने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जा सके. सभी समाज और समुदाय एकजुट होकर जागृत होगा तभी ऐसे असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सकता है. jharkhand news web digital digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, सिमडेगा

पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन कारावास और 56500 रुपए जुर्माने की सजा

झारखंड सिमडेगा पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन… पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन कारावास और 56500 रुपए जुर्माने की सजा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल सिमडेगा/डेस्कः-  लोक अभियोजन अमर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जलडेगा थाना क्षेत्र में विगत 04 फरवरी 2023 को 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार बासुदेव के द्वारा दुष्कर्म करते हुए बच्ची की मां ने देखा. जिसके बाद आरोपी बासुदेव नाबालिक बच्ची के मां के साथ मारपीट कर भाग गया था. बच्ची ने अपनी मां को बताया कि बासुदेव लोहरा जो बच्ची का रिश्ते में जीजा लगता है. उसने बच्ची के साथ एक महीने से हर दिन दुष्कर्म करता और जान से मारने की धमकी देकर उसके मुंह को बंद कर देता था. बच्ची भय के कारण अपने परिजनों को नहीं अपने जीजा के कुकर्म बता रही थी. लेकिन 04 फरवरी 2023 को जब पीड़ित बच्ची की मां दोपहर में अचानक घर पहुंची तब देखा कि घर के किचन में बासुदेव लोहरा उसकी 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा. तब पूरा मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने जलडेगा थाना में कांड संख्या 09/2023 के तहत बासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बासुदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से लोक अभियोजन अमर चौधरी ने साक्ष्य के साथ 15 गवाही करवाई. जिसके आधार पर आज पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने बासुदेव लोहरा को दोषी करार देते हुए आजीवन(मृत्यु तक) कारावास और 56500 जुर्माने की सजा सुनाई. jharkhand news web digital digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top