rastriyanaveenmail.com

रामगढ

झारखंड, रामगढ

पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों पर की गयी चर्चा

झारखंड रामगढ पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों… पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों पर की गयी चर्चा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क:  रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू का साप्ताहिक  बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह  एनटीपीसी मजदूर यूनियन शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो  के द्वारा किया गया. इस बैठक में मजदूरों की समस्याओ व स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार को लेकर चर्चा किया गया वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल पतरातू में भेल के द्वारा संचालित जितने भी कंपनियां है उसमें अधिकतर कंपनियां मजदूरों से 12 घंटा काम लेती है एवं 8 घंटे का वेतन देती है साथी पंच कार्ड,हाजरी कार्ड,पीएफ पर्ची ,ईएसआई पर्ची आदि समस्याओं को लेकर  लेकर यूनियन, पीवीयूएनएल प्रबंधन एवं उप श्रमआयुक्त  हजारीबाग के बीच वार्ता हुई  परंतु मजदूरों की समस्या जस की तश बनी हुई है अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो बाध्य होकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक दिसंबर माह मे आंदोलन करेंगी जिसकी सारे जवाब दे पीवीयूएनएल प्रबंधक की होगी वही पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा यहां के स्थानीय विस्थापित प्रभावित युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार नहीं दे कर  महेश कॉन्टैक्टर , रॉयल टेक ,साई ऊर्जा एवं दिनेश कॉन्टैक्टर इन एजेंसियों के द्वारा बाहरी युवाओं को पैसे लेकर बहाल किया जा रहा है एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक प्रबंधन से मांग करती है कि जो भी विभाग में रिक्तियां बहाली( वैकेंसी) निकाली जाए उसका विज्ञापन स्थानीय अखबार में निकाले एवं उसमें स्थानीय विस्थापित प्रभावित के लिए 75% आरक्षण दिया जाए. इस मौके पर मनोज कुमार महतो, मनोज पहान,  रमेश महतो , विक्की कुमार  किशोर कुमार महतो  , रूपेश साहू   आनंद कुमार , विजय कुमार, विक्की कुमार  , प्रदीप सिंह, शिव कुमार, राजेश ठाकुर, शिव मोहन साहू ,फुलेश्वर कुमार ,अकबर अंसारी, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद उस्मान, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. jharkhand news NTPC Majdoor Union देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रामगढ

बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

झारखंड रामगढ बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार… बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क:  पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर की बड़कागांव थाना कांड संख्या 79/2020 के मामले में फरार चल रहे पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू निवासी शमीम अख्तर उर्फ शमीम अंसारी पिता रफीक अहमद के घर पर एसआई अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल ने हजारीबाग न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर रविवार को ढोल नगाड़ा बजाते हुए फरार चल रहे के घर पर पहुंचकर दरवाजे व भगत सिंह चौक के समीप न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को  चिपकाया गया. jharkhand news Ramgarh News Barkagaon Police देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रामगढ

स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी स्वास्थ्य सुविधा

झारखंड रामगढ स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी.. स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी स्वास्थ्य सुविधा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) की ओर से आज मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit – MMU) का शुभारंभ किया गया. इस यूनिट का उद्घाटन  ए. के. सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, PVUNL द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, PVUNL के अधिकारीगण तथा चिकित्सा दल के सदस्य उपस्थित थे. तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रारंभ की गई यह मोबाइल हेल्थ क्लिनिक परियोजना, पीवीयूएनएल की सामुदायिक विकास (CD) गतिविधियों के अंतर्गत संचालित होगी. यह यूनिट परियोजना के आसपास स्थित 13 गांवों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी. इस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक माह 24 दिनों तक गांव-गांव जाकर मुफ्त चिकित्सा परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवा वितरण तथा किट द्वारा बेसिक पैथोलॉजिकल टेस्ट की सुविधा दी जाएगी. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक, प्रशिक्षित नर्स, फार्मासिस्ट/कंपाउंडर स्वास्थ्य सेवा देने हेतु उपस्थिति रहेंगे . इस पहल से लगभग 13 गांवों के करीब 1,20,000 ग्रामीणों लाभान्वित होंगे. PVUNL द्वारा यह कदम क्षेत्र के ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. jharkhand news Ramgarh News Mobile medical unit देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top