rastriyanaveenmail.com

रांची

झारखंड, रांची

रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन, वित्त मंत्री ने दी शुभकामनाएं

झारखंड रांची रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन… रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025 का उद्घाटन, वित्त मंत्री ने दी शुभकामनाएं Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज रांची विश्वविद्यालय में आयोजित 9वीं NAGI International Conference 2025 के उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लिया. मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार भी मौजूद थे. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय है, “Sustainable Future Earth: Emerging Issues and Challenges in Resource Utilisation and Management”, जो संसाधनों के सतत उपयोग और प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों पर केंद्रित हैं.   इस अवसर पर वित्त मंत्री ने रांची विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग और नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स, इंडिया (NAGI) की पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. jharkhand news web portal digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रांची

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव

झारखंड रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव… बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय का किया घेराव Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्कः रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट निर्माण से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने नामकुम अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार घेराव किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें एयरपोर्ट निर्माण के समय किए गए वादे के अनुसार स्थायी रोजगार दिया जाए और सेना द्वारा कब्जाई गई जमीन का उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए.  प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों पहले एयरपोर्ट के लिए उनकी ज़मीन अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आज तक न तो उन्हें नौकरी दी गई और न ही मुआवज़ा पूरा मिला. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेना ने भी कई विस्थापित परिवारों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की और प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई. उनका कहना था कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे. प्रशासन की चुप्पी पर सवाल प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि नामकुम अंचल कार्यालय अगर इस मसले को गंभीरता से नहीं लेता है तो अगला कदम राजधानी में धरना और आमरण अनशन हो सकता है.हालांकि इस मामले में अंचल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. jharkhand news Birsa Munda Airport ranchi news देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रांची

नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन

झारखंड रांची नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बुंडू/डेस्कः-  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक बड़े उत्साह और सफलता के साथ किया गया.इस अवधि में नगर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कार्यशाला, स्वच्छता शपथ, वॉल पेंटिंग, CTU का चयन एवं रूपांतरण, विशेष साफ-सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता शिविर, विद्यालयों एवं SHG महिला समूहों के बीच प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं. इसके साथ ही “स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया, जिसने स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा दोनों को बढ़ावा दिया. विभिन्न विद्यालयों और महिला समूहों की ओर से पेंटिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, बिरसा चिल्ड्रन स्कूल, सिंबोसिस स्कूल, राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं SHG महिला समूहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, SSC ग्रुप की महिलाएँ एवं सभी सफाई मित्र शामिल थे. इस अवसर पर शुभम पोद्दार, कार्यपालक पदाधिकारी अनूप कुमार, नगर प्रबंधक निशांत जोशी, विभा सिंह, राजेश चौधरी, मुकेश कुमार, सभी विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, SHG समूह की महिलाएँ, सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.यह कार्यक्रम नगर पंचायत बुंडू की ओर से स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ. jharkhand news web portal digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top