rastriyanaveenmail.com

पलामू

झारखंड, पलामू

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

झारखंड पलामू पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले… पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  पलामू पुलिस ने पिछले कुछ समय से सोना-चाँदी की सफाई के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर लगातार चल रही निगरानी और धर-पकड़ अभियान के तहत यह सफलता मिली है.  शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास गश्ती और वाहन चेकिंग के दौरान, पुलिस ने बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया. चारों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ सघन पूछताछ और उनके बैग की तलाशी के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान: गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना पता रामनगरा, पोस्ट गम्हरिया, थाना सुपी, जिला सीतामढ़ी, बिहार बताया. उनकी पहचान इस प्रकार है:  शम्भु कुमार साह (उम्र 43 वर्ष)  शशि भूषण (उम्र 27 वर्ष)  सुमित सोनी (उम्र 27 वर्ष)  टिन्कु कुमार सोनी (उम्र 25 वर्ष) गिरोह द्वारा स्वीकार की गई वारदातेंपूछताछ में, इन अभियुक्तों ने पलामू थानाक्षेत्र में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है  22.08.2025 (डाल्टनगंज, शांतिपुरी रोड नंबर-10): घर में बर्तन साफ करने के नाम पर एक महिला को विश्वास में लिया और उनके 04 सोने के चैन और 04 सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए.  24.09.2025 (हमीदगंज): गहने साफ करने का धोखा देकर एक महिला से सोने का चैन और 1 अंगूठी चोरी की.  06.05.2025 (लेस्लीगंज थाना अन्तर्गत, ग्राम ओरिया कला): इस घटना में, उन्होंने पतंजलि दवा बेचने के नाम पर एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उनके गले का सोना, कान का फूल (झुमका/बाली) और पायल लेकर भाग गए. पुलिस द्वारा इन सभी घटनाओं के संबंध में पूर्व में ही संबंधित थानों में कांड दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे ठग गिरोहों पर नकेल कसने में एक महत्वपूर्ण कदम है. jharkhand news Crime News Steeling Gold Silver Gang देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, पलामू

पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुरूप पाई गईं

झारखंड पलामू पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल… पलामू उपायुक्त के निर्देश पर केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुरूप पाई गईं Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  पलामू उपायुक्त महोदया के आदेशानुसार, अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), सदर मेदिनीनगर, सुश्री सुलोचना मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आज केंद्रीय कारागार, मेदिनीनगर (पलामू) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करना था. टीम ने प्रमुख रूप से कैदियों की उपस्थिति, भोजन और पेयजल की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, बैरकों की स्थिति, तथा रिकॉर्ड संधारण (अभिलेख) की जाँच की. निरीक्षण के दौरान, टीम को जेल के भीतर किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली. अनुमंडल पदाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, भोजन की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाए और स्वच्छता एवं सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. उपायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि जेल में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित हो सके. jharkhand news Palamu DC surprise inspection देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, पलामू

अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत

झारखंड पलामू अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत… अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पलामू/डेस्क:  मेदिनीनगर. संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य अविनाश देव ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल का पलामू आगमन पर हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की मिट्टी से बनी सुंदर मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया. यह क्षण सांस्कृतिक रूप से अत्यंत भावनात्मक रहा, क्योंकि भगवान बिरसा की मूर्ति झारखंड की आत्मा और लोक गौरव का प्रतीक मानी जाती है. राज्यपाल का आगमन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ था. मंच पर पहुंचने पर अविनाश देव ने स्वयं राज्यपाल का स्वागत करते हुए पलामू की पावन धरती का आशीर्वाद बताया. इस दौरान, उन्होंने जिले की शैक्षणिक परिस्थितियों और विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. अविनाश देव ने बताया कि उन्होंने महामहिम को जिले में शिक्षा की जमीनी स्थिति से अवगत कराया. बातचीत के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय और जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक रुख दिखाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पलामू की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यपाल का मार्गदर्शन प्रेरणादायक रहेगा. अविनाश देव ने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी में भगवान बिरसा की आत्मा बसती है और इसी मिट्टी से बनी मूर्ति भेंट करना गौरव की बात है. राज्यपाल द्वारा पलामू के लोगों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की गई और उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की नींव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में ही निहित है. समारोह का वातावरण सांस्कृतिक उत्साह और शैक्षणिक गर्व से भरा रहा. jharkhand news Avinash Dev Jharkhand Governor देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top