rastriyanaveenmail.com

चतरा

चतरा, झारखंड

चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल

झारखंड चतरा चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल… चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल लातेहार/डेस्क: इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कालीचरण सिंह की कार्य करने की शैली को लेकर खूब प्रशंसा हो रही हैं. दरअसल बता दे कि, इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने बरवाडीह रेलवे स्टेंशन केचकी रेलवे स्टेशन छिपादोहर रेलवे स्टेशन मे कोविड के बाद से बंद हुए संतरागाछी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, रांची सासाराम, समेत लगभग सभी ट्रेनों की ठहराव फिर से प्रारम्भ कर दी. इसके अलावा कई फुट ओवरब्रिज कई अंडरपास की भी सौगात उन्होंने दी. इस सम्बंध में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि सांसद महोदय का कार्य करने का अलग अंदाज है. क्षेत्र में कई और बड़े कार्य जल्द देखने को मिलेंगे. झूठा आश्वासन नही बल्कि कार्य करने पर भरोसा रखते है. संसद में भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते है. उनकी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र का विकास. अभी रेल क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है. आने वाले समय मे और भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यहां बाहर के सांसद बनते रहे. जिसके कारण चतरा लोकसभा का विकास अपेक्षित रहा. इस बार ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगो ने कालीचरण को मौका दिया है तो क्षेत्र की विकास तो हर हाल में तेज गति से किया जाएगा. Jharkhand Latest Updates Chatra news Kalicharan Singh देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

चतरा, झारखंड

BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने किया एनकाउंटर

झारखंड चतरा BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा…. BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने किया एनकाउंटर Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. उत्तम यादव ने वीडियो जारी कर कुछ दिन पहले कोयला कारोबारियों और व्यपारियों को धमकी दी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया है. घटनास्थल पर FSL सहित कई अधिकारी मौजूद है. हजारीबाग में हुई थी गोलीबारी बता दें कि बीते 22 जून को हजारीबाग के जिला में महावीर स्थान चौक के पास सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने श्री जेवर्स पर 7 राउंड फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे. घटना के बाद अपराधी उत्तम यादव के तरफ से एक विडिओ सोशल मीडिया में वायरल किया गया था, जिसमें वह बाकायदा हाथ में हथियार लेकर कहता दिख रहा था कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी. वीडियो में उसने कहा था कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे. यह विडिओ काफी वायरल हुआ था. बताया जाता है कि चतरा में उत्तम यादव के नाम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. firing in Hazaribagh Chatra News Uttam Yadav encounter देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

चतरा, झारखंड

राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

झारखंड चतरा राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की…. राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चतरा/डेस्क:  राहगीर से मोटरसाइकिल लूटपाट के एक पुराने मामले में प्रतापपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. वर्ष 2020 में दर्ज प्रतापपुर थाना कांड संख्या 75/20 के मुख्य अभियुक्त मोहन गंझू के घर पर पुलिस ने इश्तहार चस्पा किया है.अभियुक्त मोहन गंझू, जो कि कोलुआ, थाना जोरी का निवासी है और मंहगू गंझू का पुत्र है, लूटपाट के इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस ने इश्तहार के माध्यम से उसे सख्त हिदायत दी है कि वह एक महीने के भीतर न्यायालय या थाने में सरेंडर करे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर मोहन गंझू सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. प्रतापपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. notice pasted on the house Chatra News passerby देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top