rastriyanaveenmail.com

गुमला

गुमला, झारखंड

भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

झारखंड गुमला भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान… भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के पलमा डीपा में एंटी क्राइम के तहत थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व मे रविवार क़ो वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.चेकिंग अभियान मे 70 बाइक और 10 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.बाइक चालकों का हेलमेट समेत कई जरुरी कागज़त देखा गया,साथ ही चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट,डिक्की समेत आवश्यक कागज़त देखे गए.थाना प्रभारी ने बताया की  बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों क़ो सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियम बताये गए और उन्हें लगातार हो रही सड़क दुर्घटना क़ो देखते हुए हेलमेट पहनने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी ने बाइक चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना हेलमेट सड़क पर नहीं निकलें.शराब पीकर बाइक चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है.अगली बार पकड़े जाने पर सीधे चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. मौके पर भरनो थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी व जवान उपस्थित थे. Bharno News Gumla News Vehicle checking देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गुमला, झारखंड

स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला

झारखंड गुमला स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला…. स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चैनपुर/डेस्क:  चैनपुर थाना क्षेत्र के गुमला-जारी मुख्य मार्ग पर खोपा टोली के समीप सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यहां एक बकरी और स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में दो भारी वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.मिली जानकारी के अनुसार, जारी प्रखंड के भीखनपुर में चल रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाईवा गुमला की ओर जा रहा था. जैसे ही वाहन खोपा टोली के समीप पहुंचा, अचानक एक बकरी सड़क पर आ गई. बकरी को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को दूसरी दिशा में मोड़ा, तभी विपरीत दिशा से एक स्कूटी सवार आ गया.स्कूटी सवार को बचाने के लिए चालक ने फिर से वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन एक दूसरे हाईवा से जा टकराया. टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सौभाग्य से स्कूटी सवार और दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए.घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. Chainpur News Two trucks collided Gumla News देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गुमला, झारखंड

चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

झारखंड गुमला चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत…… चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चैनपुर/डेस्क:  चैनपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. तेज रफ्तार और नशे में धुत एक स्कूटी सवार ने अपनी दुकान जा रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, डुमरी अकासी निवासी 23 वर्षीय गुलशन लकड़ा अपनी स्कूटी पर खेत में डालने के लिए यूरिया और डीएपी लेकर चैनपुर-डुमरी मार्ग पर जा रहा था. इसी दौरान, ब्लॉक मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही 20 वर्षीय सीता देवी, पति लक्की रौतिया, जो अपनी बेटी के साथ अपनी दुकान जा रही थीं, को गुलशन ने सीधे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर ले जाया गया. वहाँ उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था और वह काफी नशे में भी धुत था, जिसके कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इस दुर्घटना में गुलशन लकड़ा को भी हल्की चोटें आई हैं.घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. इस घटना से मृतका के परिवार में मातम का माहौल है. drunk scooter rider hit Gumla News Woman killed देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top