भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
झारखंड गुमला भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान… भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के पलमा डीपा में एंटी क्राइम के तहत थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व मे रविवार क़ो वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.चेकिंग अभियान मे 70 बाइक और 10 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.बाइक चालकों का हेलमेट समेत कई जरुरी कागज़त देखा गया,साथ ही चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट,डिक्की समेत आवश्यक कागज़त देखे गए.थाना प्रभारी ने बताया की बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों क़ो सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियम बताये गए और उन्हें लगातार हो रही सड़क दुर्घटना क़ो देखते हुए हेलमेट पहनने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी ने बाइक चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना हेलमेट सड़क पर नहीं निकलें.शराब पीकर बाइक चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है.अगली बार पकड़े जाने पर सीधे चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. मौके पर भरनो थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी व जवान उपस्थित थे. Bharno News Gumla News Vehicle checking देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025