डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान
झारखंड कोडरमा डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान… डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर स्थित एक बंद पड़े खदान में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बचा. शौच के लिए गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी से भरे खदान में जा गिरा. युवक ने डूबने से बचने के लिए पास लगे पेड़ की डाल पकड़ ली और पूरी रात उसी सहारे से अपनी जान बचाए रखा. सुबह सूचना मिलने पर डोमचांच थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. Domchach News Koderma News Policeman देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025