rastriyanaveenmail.com

कोडरमा

कोडरमा, झारखंड

डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान

झारखंड कोडरमा डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान… डोमचांच में बड़ा हादसा टला, खदान में गिरा युवक पूरी रात पेड़ पकड़ कर बचाता रहा जान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर स्थित एक बंद पड़े खदान में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बचा. शौच के लिए गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी से भरे खदान में जा गिरा. युवक ने डूबने से बचने के लिए पास लगे पेड़ की डाल पकड़ ली और पूरी रात उसी सहारे से अपनी जान बचाए रखा. सुबह सूचना मिलने पर डोमचांच थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. Domchach News Koderma News Policeman देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

कोडरमा, झारखंड

कोडरमा नगर पंचायत में सफाई, टैक्स और अन्य जनसमस्याओं पर प्रतिनिधिमंडल की बैठक

झारखंड कोडरमा कोडरमा नगर पंचायत में सफाई, टैक्स और अन्य जनसमस्याओं पर प्रतिनिधिमंडल की बैठक… कोडरमा नगर पंचायत में सफाई, टैक्स और अन्य जनसमस्याओं पर प्रतिनिधिमंडल की बैठक Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल कोडरमा/डेस्क: कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र की नाली सफाई, होल्डिंग टैक्स वृद्धि, शमशान घाटों की व्यवस्था और लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा से मिला, इस मौके पर महेश भारती ने चार सूत्री मांगों को रखा, जहां नगर प्रशासक ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि अगर पहली मांग दो-तीन दिनों में पूरी नहीं हुई तो नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर जन आंदोलन किया जाएगा. Jharkhand News Koderma News Policeman देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

कोडरमा, झारखंड

निलंबित चालक आत्महत्या मामले में दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

झारखंड कोडरमा निलंबित चालक आत्महत्या मामले में दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज… निलंबित चालक आत्महत्या मामले में दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल कोडरमा/डेस्क:  निलंबित पुलिस चालक मंसूर आलम की आत्महत्या मामले ने कोडरमा पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया है. इस मामले में चंदवारा थाना में चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मामला कांड संख्या 76/25 के तहत दर्ज हुआ है. जिन अधिकारियों को नामजद किया गया है, उनमें जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और एसआई अरविंद हांसदा शामिल हैं. मृतक मंसूर आलम कोडरमा पुलिस लाइन में चालक के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में निलंबित किए गए थे. परिजनों का आरोप है कि मंसूर आलम पर लगातार मानसिक दबाव डाला जा रहा था और उन्हें अपमानित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे जिले में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एफआईआर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. परिजनों ने मांग की है कि चारों नामजद पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर निष्पक्ष और न्यायिक जांच कराई जाए. वहीं लोगों का कहना है कि जो कानून सिखाते हैं, अगर वही उसका दुरुपयोग करें, तो आम जनता का विश्वास कैसे कायम रहेगा. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि इसकी न्यायिक जांच की मांग लगातार उठ रही हैं. Jharkhand News Koderma News Policeman देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top