rastriyanaveenmail.com

BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने किया एनकाउंटर

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. उत्तम यादव ने वीडियो जारी कर कुछ दिन पहले कोयला कारोबारियों और व्यपारियों को धमकी दी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया है. घटनास्थल पर FSL सहित कई अधिकारी मौजूद है.

हजारीबाग में हुई थी गोलीबारी 
बता दें कि बीते 22 जून को हजारीबाग के जिला में महावीर स्थान चौक के पास सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने श्री जेवर्स पर 7 राउंड फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे. घटना के बाद अपराधी उत्तम यादव के तरफ से एक विडिओ सोशल मीडिया में वायरल किया गया था, जिसमें वह बाकायदा हाथ में हथियार लेकर कहता दिख रहा था कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी. वीडियो में उसने कहा था कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे. यह विडिओ काफी वायरल हुआ था. बताया जाता है कि चतरा में उत्तम यादव के नाम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Scroll to Top