rastriyanaveenmail.com

Author name: kalyanisolution11@gmail.com

झारखंड, लोहरदगा

कुडू के ननतिलो में दो पक्षों में भिड़ंत, चले लाठी-डंडे, चार घायल, दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

झारखंड लोहरदगा कुडू के ननतिलो में दो पक्षों में भिड़ंत, चले लाठी-डंडे, चार घायल, दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल… कुडू के ननतिलो में दो पक्षों में भिड़ंत, चले लाठी-डंडे, चार घायल, दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क:  लोहरदगा : शनिवार 5 अक्टूबर की रात कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार, ननतिलो निवासी सहमद अंसारी एवं उसके सहयोगियों तथा लावागाई निवासी बाबर खान और उसके साथियों के बीच किसी पुराने मामले को लेकर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े. झड़प में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में कराया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध कुडू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सहमद अंसारी पक्ष की शिकायत पर कांड संख्या 104/25 और बाबर खान पक्ष की शिकायत पर कांड संख्या 105/25 दर्ज की गई है. दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त सहमद अंसारी और बाबर खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है. Lohardaga News Kudu News Two Arrested देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

चतरा, झारखंड

चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल

झारखंड चतरा चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल… चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल लातेहार/डेस्क: इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कालीचरण सिंह की कार्य करने की शैली को लेकर खूब प्रशंसा हो रही हैं. दरअसल बता दे कि, इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने बरवाडीह रेलवे स्टेंशन केचकी रेलवे स्टेशन छिपादोहर रेलवे स्टेशन मे कोविड के बाद से बंद हुए संतरागाछी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, रांची सासाराम, समेत लगभग सभी ट्रेनों की ठहराव फिर से प्रारम्भ कर दी. इसके अलावा कई फुट ओवरब्रिज कई अंडरपास की भी सौगात उन्होंने दी. इस सम्बंध में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि सांसद महोदय का कार्य करने का अलग अंदाज है. क्षेत्र में कई और बड़े कार्य जल्द देखने को मिलेंगे. झूठा आश्वासन नही बल्कि कार्य करने पर भरोसा रखते है. संसद में भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते है. उनकी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र का विकास. अभी रेल क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है. आने वाले समय मे और भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यहां बाहर के सांसद बनते रहे. जिसके कारण चतरा लोकसभा का विकास अपेक्षित रहा. इस बार ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगो ने कालीचरण को मौका दिया है तो क्षेत्र की विकास तो हर हाल में तेज गति से किया जाएगा. Jharkhand Latest Updates Chatra news Kalicharan Singh देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

चतरा, झारखंड

BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने किया एनकाउंटर

झारखंड चतरा BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा…. BREAKING: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने किया एनकाउंटर Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: हजारीबाग में गोली चलवाने वाले अपराधी उत्तम यादव का चतरा पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. उत्तम यादव ने वीडियो जारी कर कुछ दिन पहले कोयला कारोबारियों और व्यपारियों को धमकी दी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया है. घटनास्थल पर FSL सहित कई अधिकारी मौजूद है. हजारीबाग में हुई थी गोलीबारी बता दें कि बीते 22 जून को हजारीबाग के जिला में महावीर स्थान चौक के पास सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने श्री जेवर्स पर 7 राउंड फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे. घटना के बाद अपराधी उत्तम यादव के तरफ से एक विडिओ सोशल मीडिया में वायरल किया गया था, जिसमें वह बाकायदा हाथ में हथियार लेकर कहता दिख रहा था कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी. वीडियो में उसने कहा था कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे. यह विडिओ काफी वायरल हुआ था. बताया जाता है कि चतरा में उत्तम यादव के नाम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. firing in Hazaribagh Chatra News Uttam Yadav encounter देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

चतरा, झारखंड

राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

झारखंड चतरा राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की…. राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चतरा/डेस्क:  राहगीर से मोटरसाइकिल लूटपाट के एक पुराने मामले में प्रतापपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. वर्ष 2020 में दर्ज प्रतापपुर थाना कांड संख्या 75/20 के मुख्य अभियुक्त मोहन गंझू के घर पर पुलिस ने इश्तहार चस्पा किया है.अभियुक्त मोहन गंझू, जो कि कोलुआ, थाना जोरी का निवासी है और मंहगू गंझू का पुत्र है, लूटपाट के इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस ने इश्तहार के माध्यम से उसे सख्त हिदायत दी है कि वह एक महीने के भीतर न्यायालय या थाने में सरेंडर करे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर मोहन गंझू सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. प्रतापपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. notice pasted on the house Chatra News passerby देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गुमला, झारखंड

भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

झारखंड गुमला भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान… भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में एनएच पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के पलमा डीपा में एंटी क्राइम के तहत थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व मे रविवार क़ो वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.चेकिंग अभियान मे 70 बाइक और 10 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.बाइक चालकों का हेलमेट समेत कई जरुरी कागज़त देखा गया,साथ ही चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट,डिक्की समेत आवश्यक कागज़त देखे गए.थाना प्रभारी ने बताया की  बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों क़ो सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियम बताये गए और उन्हें लगातार हो रही सड़क दुर्घटना क़ो देखते हुए हेलमेट पहनने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी ने बाइक चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना हेलमेट सड़क पर नहीं निकलें.शराब पीकर बाइक चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है.अगली बार पकड़े जाने पर सीधे चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. मौके पर भरनो थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी व जवान उपस्थित थे. Bharno News Gumla News Vehicle checking देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गुमला, झारखंड

स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला

झारखंड गुमला स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला…. स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चैनपुर/डेस्क:  चैनपुर थाना क्षेत्र के गुमला-जारी मुख्य मार्ग पर खोपा टोली के समीप सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यहां एक बकरी और स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में दो भारी वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.मिली जानकारी के अनुसार, जारी प्रखंड के भीखनपुर में चल रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाईवा गुमला की ओर जा रहा था. जैसे ही वाहन खोपा टोली के समीप पहुंचा, अचानक एक बकरी सड़क पर आ गई. बकरी को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को दूसरी दिशा में मोड़ा, तभी विपरीत दिशा से एक स्कूटी सवार आ गया.स्कूटी सवार को बचाने के लिए चालक ने फिर से वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन एक दूसरे हाईवा से जा टकराया. टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सौभाग्य से स्कूटी सवार और दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए.घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. Chainpur News Two trucks collided Gumla News देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गुमला, झारखंड

चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

झारखंड गुमला चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत…… चैनपुर में नशे में धुत स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, महिला की मौत Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल चैनपुर/डेस्क:  चैनपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. तेज रफ्तार और नशे में धुत एक स्कूटी सवार ने अपनी दुकान जा रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, डुमरी अकासी निवासी 23 वर्षीय गुलशन लकड़ा अपनी स्कूटी पर खेत में डालने के लिए यूरिया और डीएपी लेकर चैनपुर-डुमरी मार्ग पर जा रहा था. इसी दौरान, ब्लॉक मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही 20 वर्षीय सीता देवी, पति लक्की रौतिया, जो अपनी बेटी के साथ अपनी दुकान जा रही थीं, को गुलशन ने सीधे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर ले जाया गया. वहाँ उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था और वह काफी नशे में भी धुत था, जिसके कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इस दुर्घटना में गुलशन लकड़ा को भी हल्की चोटें आई हैं.घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. इस घटना से मृतका के परिवार में मातम का माहौल है. drunk scooter rider hit Gumla News Woman killed देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गढ़वा, झारखंड

गढ़वा उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायतों के समाधान के पदाधिकारियों को दिये निर्देश

झारखंड गढ़वा गढ़वा उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायतों के …. गढ़वा उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, शिकायतों के समाधान के पदाधिकारियों को दिये निर्देश Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल गढ़वा/डेस्क:  गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया. उक्त जनता दरबार में कांडी प्रखंड के हरिहरपुर निवासी गणेश्वर प्रसाद सिंह ने डुमरसोता पैक्स में खरीफ धान खरीदी में धांधली करने एवं बिक्री किए गए धान का पैसा भुगतान नहीं करने के संबंध में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि डूमरसोता पैक्स में उनके द्वारा 235 क्विंटल धान जमा कराया गया था, जिसके विरुद्ध उन्हें मात्र 190 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान किया गया है एवं शेष की राशि लंबित है. बार-बार धान अधिप्राप्ति की राशि के भुगतान हेतु अनुरोध किए जाने पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान वापस ले जाने की बात कही जा रही है. भुगतान संबंधी कार्रवाई हेतु उन्होंने जिला आपूर्ति कार्यालय में भी आवेदन समर्पित किया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने शेष धान अधिप्राप्ति की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है. सदर प्रखंड के संघत मोहल्ला निवासी रामेश्वर प्रसाद सोनी ने आवेदन समर्पित करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का आग्रह किया है.  उन्होंने बताया कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क किया परंतु बीएलओ द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उपायुक्त ने रामेश्वर प्रसाद सोनी का वोटर आईडी कार्ड बनवाने संबंधी निर्देश संबंधित एईआरओ/अंचल अधिकारी को दिया. रमना प्रखंड के जोगीराल कला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान, कामिनी महिला समूह का संचालन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए जाने की शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि कामिनी महिला समूह का डीलरशिप मनी शाह नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाता है तथा राशन वितरण आदि में अनियमितता बरती जाती है. कामिनी महिला समूह के आवेदक ने मामले की आवश्यक जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.  जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा बीज वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत डंडई प्रखंड अंतर्गत लवाहीकला पैक्स के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं मेराल प्रखंड अंतर्गत तेनार पैक्स अध्यक्ष ने की है. आवेदकों ने बताया कि उनके द्वारा रवि फसल के बीज हेतु अपने अपने पैक्सों के लिए आवंटन की मांग जिला सहकारिता कार्यालय से किया गया था. परंतु आवंटन प्राप्त होने के पश्चात भी उक्त पैक्सों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. अतः आवेदकों ने अपने-अपने पैक्स में बीज आवंटन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. एक अन्य मामले में नगर परिषद के टंडवा निवासी कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत राशि नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि शुरू के कुछ किस्तों में उन्हें योजना अंतर्गत राशि प्राप्त हुई है, परंतु विगत तीन-चार महीना से उन्हें उक्त योजना के तहत राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा मामले की जांच हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निदेशित किया गया. इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं. Garhwa DC Garhwa News Janta Darbar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गढ़वा, झारखंड

गढ़वा में हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की घटनास्थल पर हुई मौत, पत्नी घायल

झारखंड गढ़वा गढ़वा में हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की घटनास्थल पर हुई मौत, पत्नी घायल… गढ़वा में हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की घटनास्थल पर हुई मौत, पत्नी घायल Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के रंका-रमकंडा मार्ग पर मानपुर गांव स्थित महताब मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दंपती व उसके पुत्र को हाईवा ट्रक ने कुचला जहाँ घटना स्थल पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में ईलाज के लिए भेजवाया गया जहाँ डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है. छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शहर निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी गीता देवी और पुत्र दिव्यांशु कुमार के साथ पलामू जिले के बुढिबीर गांव स्थित अपने ससुराल से दशहरा मना कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर रामानुजगंज लौट रहें थें इसी बिच विपरित दिशा से काफी तेजी से आ रही हाईवा ट्रक ने मानपुर गांव स्थित महताब मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार तीनों को पीछे के टायर से अपने चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 38 वर्षीय मुकेश कुमार कश्यप 16 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई! वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रंका थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर हाईवा ट्रक को रंका पुलिस ने कब्जे में कर लिया है,एवं घटना में मृत दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. Road Accident Garhwa News father and son died देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

गढ़वा, झारखंड

गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी के अंतर्गत अब जिले के 113 ग्रामों के स्थान पर 237 ग्रामों का ग्राम विकास विजन 2030

झारखंड गढ़वा गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी के अंतर्गत अब जिले के 113 ग्रामों के स्थान पर 237…. गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी के अंतर्गत अब जिले के 113 ग्रामों के स्थान पर 237 ग्रामों का ग्राम विकास विजन 2030 Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत पूर्व में चयनित 113 ग्रामों के अतिरिक्त आदिम जनजाति बहुल अतिरिक्त 124 ग्रामों की सूची जिला को प्राप्त हुई है जिसमें अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास हेतु ग्राम स्तर पर ग्रामीणों के साथ बॉटम टू टॉप अप्रोच को अपनाते हुए उनके समग्र विकास के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा धीरज प्रकाश ने आपने कार्यालय में विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में सभी ग्रामों में आदि सेवा केंद्र भवन का चयन, वॉल राइटिंग, प्रत्येक सेवा केंद्र के लिए नोडल व्यक्ति का निर्धारण तथा सभी ग्रामों में आवास विहीन व्यक्ति की सूची, पेयजल की व्यवस्था, पक्के सड़क की आवश्यकता, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन, मोबाइल टावर, तालाब, कृषि उपज के भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता, सोलर स्ट्रीट लाइट अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, कुएं के निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण तथा विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से वंचित व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.सभी योजनाओं का ग्रामवार आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि को समेकित करने का निर्देश दिया गया. विदित हो कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग के साथ गढ़वा जिले के 237 अनुसूचित जनजाति बहुल ग्रामों में समग्र विकास के लिए एक पंचवर्षीय योजना ग्राम विकास विजन 2030 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में उसकी मूलभूत आवश्यकताओं का आकलन करते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार करवा रही है . इसके अनुरूप अपने वार्षिक बजट में उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए राशि का आवंटन प्रदान करेगी एवं इन सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित हो सकेगा. Jharkhand News Garhwa News Village Development Vision 2030 देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top