बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
झारखंड लातेहार बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार… बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र में खाद्यान्न गबन के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी बरवाडीह के पूर्व एजीएम और लातेहार प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के पंचायत सेवक सर्वेश कुमार सिंह को लातेहार प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला 586 क्विंटल सरकारी चावल के गबन से जुड़ा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि दिनांक 30 मई 2025 को बरवाडीह थाना में कांड संख्या 30/2025, धारा 406, 409 और 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़ी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का गबन किया. बरवाडीह पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और सर्वेश कुमार सिंह (37 वर्ष, पिता – युगल किशोर सिंह, ग्राम – डाढ़ा, थाना – बारियातु, जिला – लातेहार) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी. jharkhand news Latehar News digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025