झारखंड रामगढ पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों… पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों पर की गयी चर्चा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क: रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू का साप्ताहिक बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया. इस बैठक में मजदूरों की समस्याओ व स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार को लेकर चर्चा किया गया वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल पतरातू में भेल के द्वारा संचालित जितने भी कंपनियां है उसमें अधिकतर कंपनियां मजदूरों से 12 घंटा काम लेती है एवं 8 घंटे का वेतन देती है साथी पंच कार्ड,हाजरी कार्ड,पीएफ पर्ची ,ईएसआई पर्ची आदि समस्याओं को लेकर लेकर यूनियन, पीवीयूएनएल प्रबंधन एवं उप श्रमआयुक्त हजारीबाग के बीच वार्ता हुई परंतु मजदूरों की समस्या जस की तश बनी हुई है अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो बाध्य होकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक दिसंबर माह मे आंदोलन करेंगी जिसकी सारे जवाब दे पीवीयूएनएल प्रबंधक की होगी वही पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा यहां के स्थानीय विस्थापित प्रभावित युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार नहीं दे कर महेश कॉन्टैक्टर , रॉयल टेक ,साई ऊर्जा एवं दिनेश कॉन्टैक्टर इन एजेंसियों के द्वारा बाहरी युवाओं को पैसे लेकर बहाल किया जा रहा है एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक प्रबंधन से मांग करती है कि जो भी विभाग में रिक्तियां बहाली( वैकेंसी) निकाली जाए उसका विज्ञापन स्थानीय अखबार में निकाले एवं उसमें स्थानीय विस्थापित प्रभावित के लिए 75% आरक्षण दिया जाए. इस मौके पर मनोज कुमार महतो, मनोज पहान, रमेश महतो , विक्की कुमार किशोर कुमार महतो , रूपेश साहू आनंद कुमार , विजय कुमार, विक्की कुमार , प्रदीप सिंह, शिव कुमार, राजेश ठाकुर, शिव मोहन साहू ,फुलेश्वर कुमार ,अकबर अंसारी, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद उस्मान, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. jharkhand news NTPC Majdoor Union देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025