rastriyanaveenmail.com

Author name: kalyanisolution11@gmail.com

झारखंड, हजारीबाग

हजारीबाग जिले के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक अलका कुमारी को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड हजारीबाग हजारीबाग जिले के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक अलका कुमारी को… हजारीबाग जिले के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण निदेशक अलका कुमारी को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए), चतरा की निदेशक अलका कुमारी को सोमवार की शाम हजारीबाग जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने हजारीबाग में सदर अंचलाधिकारी के पद पर रहते हुए खास महल की जमीन का फर्जी म्यूटेशन किया था.  jharkhand news forest conservation illegal machinery देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, हजारीबाग

हजारी  धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सेट और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त

झारखंड हजारीबाग हजारी धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सेट और भारी मात्र… हजारी धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सेट और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बरही/डेस्क: वन विभाग की टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के हजारी धमना में अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मशीन सेट और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की है. छापेमारी टीम में बड़कागांव, सदर और चौपारण वन विभाग की टीमें शामिल थीं. विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को जब्त कर लिया है और भारी मात्रा में लकड़ी भी बरामद की है.  बड़कागांव, सदर और चौपारण वन विभाग की टीमें इस छापेमारी में शामिल थीं . वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है, जिससे वन संपदा की सुरक्षा और अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके. jharkhand news forest conservation illegal machinery देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रामगढ

पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों पर की गयी चर्चा

झारखंड रामगढ पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों… पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल की साप्ताहिक बैठक, कई विषयों पर की गयी चर्चा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क:  रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू का साप्ताहिक  बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह  एनटीपीसी मजदूर यूनियन शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो  के द्वारा किया गया. इस बैठक में मजदूरों की समस्याओ व स्थानीय युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार को लेकर चर्चा किया गया वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल पतरातू में भेल के द्वारा संचालित जितने भी कंपनियां है उसमें अधिकतर कंपनियां मजदूरों से 12 घंटा काम लेती है एवं 8 घंटे का वेतन देती है साथी पंच कार्ड,हाजरी कार्ड,पीएफ पर्ची ,ईएसआई पर्ची आदि समस्याओं को लेकर  लेकर यूनियन, पीवीयूएनएल प्रबंधन एवं उप श्रमआयुक्त  हजारीबाग के बीच वार्ता हुई  परंतु मजदूरों की समस्या जस की तश बनी हुई है अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो बाध्य होकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक दिसंबर माह मे आंदोलन करेंगी जिसकी सारे जवाब दे पीवीयूएनएल प्रबंधक की होगी वही पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा यहां के स्थानीय विस्थापित प्रभावित युवाओं को पीवीयूएनएल मे रोजगार नहीं दे कर  महेश कॉन्टैक्टर , रॉयल टेक ,साई ऊर्जा एवं दिनेश कॉन्टैक्टर इन एजेंसियों के द्वारा बाहरी युवाओं को पैसे लेकर बहाल किया जा रहा है एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक प्रबंधन से मांग करती है कि जो भी विभाग में रिक्तियां बहाली( वैकेंसी) निकाली जाए उसका विज्ञापन स्थानीय अखबार में निकाले एवं उसमें स्थानीय विस्थापित प्रभावित के लिए 75% आरक्षण दिया जाए. इस मौके पर मनोज कुमार महतो, मनोज पहान,  रमेश महतो , विक्की कुमार  किशोर कुमार महतो  , रूपेश साहू   आनंद कुमार , विजय कुमार, विक्की कुमार  , प्रदीप सिंह, शिव कुमार, राजेश ठाकुर, शिव मोहन साहू ,फुलेश्वर कुमार ,अकबर अंसारी, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद उस्मान, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. jharkhand news NTPC Majdoor Union देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रामगढ

बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

झारखंड रामगढ बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार… बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क:  पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर की बड़कागांव थाना कांड संख्या 79/2020 के मामले में फरार चल रहे पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू निवासी शमीम अख्तर उर्फ शमीम अंसारी पिता रफीक अहमद के घर पर एसआई अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल ने हजारीबाग न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर रविवार को ढोल नगाड़ा बजाते हुए फरार चल रहे के घर पर पहुंचकर दरवाजे व भगत सिंह चौक के समीप न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को  चिपकाया गया. jharkhand news Ramgarh News Barkagaon Police देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, रामगढ

स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी स्वास्थ्य सुविधा

झारखंड रामगढ स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी.. स्वास्थ्य सेवा आपके द्वार के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 13 गांवों में प्रदान करेगी स्वास्थ्य सुविधा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल पतरातू/डेस्क: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) की ओर से आज मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit – MMU) का शुभारंभ किया गया. इस यूनिट का उद्घाटन  ए. के. सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, PVUNL द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, PVUNL के अधिकारीगण तथा चिकित्सा दल के सदस्य उपस्थित थे. तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रारंभ की गई यह मोबाइल हेल्थ क्लिनिक परियोजना, पीवीयूएनएल की सामुदायिक विकास (CD) गतिविधियों के अंतर्गत संचालित होगी. यह यूनिट परियोजना के आसपास स्थित 13 गांवों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी. इस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक माह 24 दिनों तक गांव-गांव जाकर मुफ्त चिकित्सा परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवा वितरण तथा किट द्वारा बेसिक पैथोलॉजिकल टेस्ट की सुविधा दी जाएगी. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक, प्रशिक्षित नर्स, फार्मासिस्ट/कंपाउंडर स्वास्थ्य सेवा देने हेतु उपस्थिति रहेंगे . इस पहल से लगभग 13 गांवों के करीब 1,20,000 ग्रामीणों लाभान्वित होंगे. PVUNL द्वारा यह कदम क्षेत्र के ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. jharkhand news Ramgarh News Mobile medical unit देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, सिमडेगा

झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा

झारखंड सिमडेगा झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा. झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल रांची/डेस्क: झारखंड के सिमडेगा जिले में एक बार फिर चर्च में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. सिमडेगा के तुमदेगी पल्ली में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने चर्च में घुसकर लाखों रुपए की डकैती को अंजाम दिया. पुरोहितों को बांधकर पीटा और किया घायलघटना मंगलवार रात की है, जब 12 नकाबपोश बदमाश तुमदेगी पल्ली चर्च में दाखिल हुए. बदमाशों ने सबसे पहले बंदूक दिखाकर पल्ली पुरोहित और सहायक पल्ली पुरोहित को बांध दिया.बांधने के बाद, डकैतों ने दोनों पुरोहितों को बुरी तरह पीटा और उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद, चर्च में रखे लाखों रुपए लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों घायल पुरोहितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच शुरूघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और जिला पंचायत सदस्य जोसिमा खाखा सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल पुरोहितों का हालचाल जाना.  jharkhand news Crime In Jharkhand Police Investigation देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, सिमडेगा

सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों बिगड़ना चाह रहा सिमडेगा का सौहार्द

झारखंड सिमडेगा सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों… सिमडेगा:धर्मस्थलों पर और धर्मगुरुओं पर बार-बार निशाना,आखिर कौन और क्यों बिगड़ना चाह रहा सिमडेगा का सौहार्द Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला जो शुरू से जब सिमडेगा महज एक अनुमंडल था. उस वक्त से सिमडेगा आपसी सौहार्द और भाईचारगी से जीवन बिताते आ रहा है.लेकिन विगत कुछ वर्षों में कुछ ऐसी घटनाएं लगातार घट रही है जो लोगों की आस्था पर चोट कर रही है. आखिर कौन? और क्यों? लोगों की आस्था के साथ छेड़छाड़ कर भाईचारगी की नगरी सिमडेगा के सौहार्द को बिगड़ने में तुला हुआ है. सिमडेगा के चर्च परिसरों में लूटपाट और धर्मगुरुओं के साथ मारपीट की घटना हो, या कुरडेग के कदम टोली दुर्गा मंदिर में बार बार चोरी, या बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हो. या फिर शहर के महावीर चौक स्थित मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने की घटना हो. ये सभी घटनाएं लोगों की आस्था को चोटिल करती घटनाएं हैं. जो विगत दिनों और विगत वर्षों सिमडेगा में घटी हैं. अब इन घटनाओं के पीछे जो भी असामाजिक तत्व या अपराधी है. उसकी नियत और मंशा क्या है? आखिर क्यों ऐसे असामाजिक तत्व लोगों की आस्था को चोटिल कर जिले की शांति और सौहार्द बिगड़ने में तुले है. क्यों ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर सिमडेगा की भाईचारगी को तोड़ना चाहते हैं ऐसे असामाजिक तत्व? ये आज सभी समाज और समुदाय को एकजुट होकर सोचना और समझना पड़ेगा. सिमडेगा के सभ्य समाज को इस तरह की घटना दुबारा न हो इस दिशा में गहन चिंतन करने की जरूरत है. हम सभी लोगों को समझना होगा किसी भी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन शून्य से शिखर की ओर बढ़ती है. इसमें थोडा देर जरूर होता है पर अपराधियों को पुलिस ढूंढ ही लेती है. हम और आप कहीं न कहीं पुलिस के बीच की कड़ी बनते है, तभी मिलती है सफलता. ऐसी घटनाओं के बाद जिस तरह हम एकजुट होकर आंदोलन करते हैं. हमारी वही एकजुटता एक बार आपस में ठीक से बात कर ले तो ऐसा कोई अपराध नहीं जिसका उद्भेदन न हो सके. सिमडेगा जिला ने हमारी आपकी आपसी एकजुटता उग्रवाद से मुक्ति पाया है. फिर ये हमारी भाईचारगी में दरार डालने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्व कौन सी बड़ी तोप है कि जिसको हम सब मिलकर समाप्त न कर सकें. आइये हम सब मिलकर एक प्रयास करें ताकि ऐसे मंसूबे पालने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जा सके. सभी समाज और समुदाय एकजुट होकर जागृत होगा तभी ऐसे असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सकता है. jharkhand news web digital digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, सिमडेगा

पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन कारावास और 56500 रुपए जुर्माने की सजा

झारखंड सिमडेगा पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन… पीडीजे की अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले को सुनाई आजीवन कारावास और 56500 रुपए जुर्माने की सजा Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल सिमडेगा/डेस्कः-  लोक अभियोजन अमर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जलडेगा थाना क्षेत्र में विगत 04 फरवरी 2023 को 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार बासुदेव के द्वारा दुष्कर्म करते हुए बच्ची की मां ने देखा. जिसके बाद आरोपी बासुदेव नाबालिक बच्ची के मां के साथ मारपीट कर भाग गया था. बच्ची ने अपनी मां को बताया कि बासुदेव लोहरा जो बच्ची का रिश्ते में जीजा लगता है. उसने बच्ची के साथ एक महीने से हर दिन दुष्कर्म करता और जान से मारने की धमकी देकर उसके मुंह को बंद कर देता था. बच्ची भय के कारण अपने परिजनों को नहीं अपने जीजा के कुकर्म बता रही थी. लेकिन 04 फरवरी 2023 को जब पीड़ित बच्ची की मां दोपहर में अचानक घर पहुंची तब देखा कि घर के किचन में बासुदेव लोहरा उसकी 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा. तब पूरा मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने जलडेगा थाना में कांड संख्या 09/2023 के तहत बासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बासुदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से लोक अभियोजन अमर चौधरी ने साक्ष्य के साथ 15 गवाही करवाई. जिसके आधार पर आज पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने बासुदेव लोहरा को दोषी करार देते हुए आजीवन(मृत्यु तक) कारावास और 56500 जुर्माने की सजा सुनाई. jharkhand news web digital digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, लातेहार

गढ़वाटॉड मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण कार्य ठप

झारखंड लातेहार गढ़वाटॉड मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण कार्य ठप… गढ़वाटॉड मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण कार्य ठप Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के गढ़वाटॉड मैदान में बन रहे स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया और ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण कार्य बिना जनसहमति और पारदर्शिता के किया जा रहा है यह स्थल स्टेडियम के उपयुक्त नहीं है. इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम निर्माण से लोगों के आने-जाने के कई रास्ते बंद हो जा रहे है प्रशासन पहले उनके रास्ते का इंतजाम करें इसके अलावा मैदान परिसर में स्थित सरकारी स्कूल भवन और दुर्गा मंडप को भी स्टेडियम की परिधि में शामिल कर दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पूजा-अर्चना प्रभावित हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि वे स्टेडियम निर्माण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास कार्य जनता की सहमति और सुविधा को ध्यान में रखकर होना चाहिए. पूर्व में भी कई बार विरोध जताने के बावजूद विभाग की ओर से उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन की राह अपनाएंगे. विरोध के कारण मंगलवार को निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद रहा. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए. jharkhand news Latehar News Stop Illegal Construction देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

झारखंड, लातेहार

बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

झारखंड लातेहार बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार… बरवाडीह पुलिस ने 586 क्विंटल खाद्यान्न गबन का किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में Facebook Instagram Youtube X-twitter राष्ट्रीयनवीनमेल बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र में खाद्यान्न गबन के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी बरवाडीह के पूर्व एजीएम और लातेहार प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के पंचायत सेवक सर्वेश कुमार सिंह को लातेहार प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला 586 क्विंटल सरकारी चावल के गबन से जुड़ा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि दिनांक 30 मई 2025 को बरवाडीह थाना में कांड संख्या 30/2025, धारा 406, 409 और 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़ी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का गबन किया. बरवाडीह पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और सर्वेश कुमार सिंह (37 वर्ष, पिता – युगल किशोर सिंह, ग्राम – डाढ़ा, थाना – बारियातु, जिला – लातेहार) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी. jharkhand news Latehar News digital khabar देश-विदेश GST 2.0.. खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक कई चीजें हुई सस्ती, जानें आपके काम की… 🕒 Sep 28, 2025 झारखंड गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को… 🕒 Sep 28, 2025

Scroll to Top