बिजनेस

500 अरब डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बने Elon Musk, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रांची/डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मस्क की नेट वर्थ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. Forbes के Real-Time Billionaires Tracker List के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 500.1 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. इसके साथ ही टेस्ला और SpaceX CEO एलन मस्क 500 अरब डॉलर नेटवर्थ हासिल करने वाले इतिहास के पहले शख्स बन गए हैं. उनके बाद Forbes Real-Time Billionaires Tracker List में Oracle के लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर हैं. Tesla के शेयरों ने पहुंचाया शिखर पर एलन मस्क को यह उपलब्धि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के शेयरों के वजह से प्राप्त हुई है. बीते कुछ दिनों में Tesla के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी. इस वजह से Elon Musk की संपत्ति में भी उछाल आई. फोर्ब्स के मुताबिक, वर्ष 2025 में Tesla के शेयरों में अब तक 14% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली. बुधवार 1 अक्टूबर (अमेरिकी समय) को टेस्ला के शेयर 3.3% बढ़कर बंद हुए. ऐसे में मस्क के नेटवर्क में करीब 6 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई.