rastriyanaveenmail.com

गढ़वा में विश्व हिन्दू संगठन सह बजरंग दल परिषद के लोगों ने सैकड़ो गौवंश पशुओं को पकड़कर थाने में सौंपा

राष्ट्रीयनवीनमेल

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव स्थित बिन्द टोला नवादा में रेलवे गेट नम्बर 12 के पास विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सैकड़ो गौवंशीय पशुओं को पकड़ा है जहाँ पशु तस्करों के द्वारा पशुओं को पकड़ने गए विश्व हिन्दू संगठन के तीन सदस्यों पर हमला भी किया गया जहाँ तीन लोग घायल हो गए उसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा सदर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची उसके बाद सैकड़ो तस्करी के लिए भेजे जा रहे गौवंशिय पशुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर गढ़वा सदर थाना ले आई है वहीं विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के लोग मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाई करने के लिए थाना में जम्मे हुए हैं!


वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया की तस्करी के लिए हत्या के नियत से तस्करी के लिए ले जा रहे सैकड़ों गौवंशिय पशुओं को जब्त कर एवं दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है! विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल गढ़वा के जिला मंत्री सोनू सिंह ने कहा की गौवंशीय पशु को बड़ी संख्या में हत्या के नियत से तस्करी करने की सूचना मिली थी जिसके आलोक में हम सभी संगठन के लोगों ने शहर थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गाँव के बिंद टोला के नवादा रेलवे पिलर संख्या 12 के पास से पकड़ा और पुलिस को सौंपे,साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वैसे दो लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में गौवंशीय पशु को हत्या के नियत से तस्करी कर रहे थे.वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया की गढ़वा सदर थाना क्षेत्र से 170 गौवंशीय पशु को थाना लाया गया है वही दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार की है और आगे की अग्रेत्तर कार्यवाई की जा रही है,और सभी गौवंशीय पशुओं को गौशाला में रखा जाएगा.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top