ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
- होम
- झारखंड
- निशा भगत को जेएलकेम पार्टी से किया गया निष्कासित, 6 साल का लगाया प्रतिबंध
निशा भगत को जेएलकेम पार्टी से किया गया निष्कासित, 6 साल का लगाया प्रतिबंध
- By: Rastriyanaveenmail
- October 03 2025 10:29:40 AM

राष्ट्रीयनवीनमेल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेएलकेएम पार्टी ने गुमला से पुर्व प्रत्याशी निशा भगत को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कदम उनके द्वारा कुड़मी समुदाय के खिलाफ दी गई भ्रामक व अनुचित बयानबाजी को लेकर उठाया गया. पार्टी ने कहा कि निशा भगत के द्वारा दी गई बयान पार्टी के सिद्धातों के अनुशासन के खिलाफ है इशसे पार्टी की छवि खराब होती है और पार्टी को नुकसान पहुंचता है. बता दें कि निशा भगत गुमला विधानसभा लीट से जेएलकेएम पार्टी से चुनाव लड़ी थी, और पार्टी की एक सक्रीय चेहरा मानी जाती रही है. उनके हाल में दिए बयान से सोशल मीडिया मे अलग अलग समुदायों में विरोध देखने को मिला है. जिसके बाद पार्टी ने ऐसा कदम उठाया.

देश-विदेश
🕒 Sep 28, 2025

झारखंड
🕒 Sep 28, 2025