rastriyanaveenmail.com

Asia Cup 2025 Final: दुबई में आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, रात 8 बजे से शुरू होगा मैच

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर संडे लेकर आया हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी जंग के लिए उतरेंगी. भारतीय समयानुसार, यह हाई-वोल्टेज मैच रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा.


कप्तानी में नया रंग, नई चुनौती
भारतीय टीम की कमान इस बार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा टीम की अगुवाई करेंगे. दोनों कप्तानों के लिए यह मुकाबला न केवल ट्रॉफी जीतने बल्कि अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने का बड़ा मौका होगा.


हेड टू हेड में भारत का दबदबा
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान अब तक 20 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान केवल 6 मैच ही जीत पाया हैं. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 3 बार बाजी मारी हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा.


कहां हो रहा है महामुकाबला?
एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रेगिस्तान की रात में रोशनी के बीच यह मैच क्रिकेट फैंस को रोमांचक नजारा देगा.


दोनों टीमों के स्क्वॉड पर नजर
भारत: 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर.

Latest Stories

Trending Stories

संबंधित सामग्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top