rastriyanaveenmail.com

सदर अस्पताल में घटिया सामग्री की सप्लाई से मरीज हो रहे हैं परेशान

नवीन मेल संवाददाता

लातेहार। जिले के सबसे बड़ा लातेहार सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हड्डी टूटने व हड्डी रोग से संबंधित मरीजों के इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी का दाहिना पैर टूट जाने के बाद वे उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए थे। विनोद उरांव ने बताया कि अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज करते हुए डॉक्टरों व अन्य कर्मियों द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस (पी.ओ.पी.) लगाकर पक्का प्लास्टर किया गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दूसरे ही दिन खराब गुणवत्ता वाली पट्टी और घटिया पी.ओ.पी. सामग्री के कारण प्लास्टर टूटने लगा।

इस समस्या की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने डीएस, सिविल सर्जन तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दी, लेकिन किसी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना से नाराज विनोद उरांव ने गुरुवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद से मुलाकात कर पूरी घटना की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हड्डी रोगियों के इलाज में इस प्रकार की लापरवाही बेहद चिंताजनक है और यह स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल में उपयोग हो रही चिकित्सा सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए तथा घटिया सामग्री सप्लाई करने वाले सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गलती हुई है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Scroll to Top