rastriyanaveenmail.com

संस्कार भारती कला संवर्धन के लिए कर रही प्रशंसनीय कार्य : ब्रिगेडियर नारायण

रांची। संस्कार भारती, रांची महानगर एवं नाद ब्रह्म कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चिरंजीवी किड्स प्ले स्कूल, होंबई के प्रांगण में रविवार को नृत्य एवं सौंदर्य की अनुपम छटा बिखेरते हुए ‘शास्त्रीय नृत्य समागम’ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अमर नारायण तथा विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो सुशील कुमार अंकन, नगर अध्यक्ष रामानुज पाठक, उपाध्यक्ष आशुतोष प्रसाद, महामंत्री शशिकला पौराणिक, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार मजूमदार तथा प्रसिद्ध गायिका सुजाता मजूमदार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नाद ब्रह्म कला संस्थान की छात्रा शुभ्राज्योत्सना के भरतनाट्यम नृत्य ‘वंदना’ एवं ‘शिव तांडव’ की मोहक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद चार गुरुओं ने अपने-अपने शिष्यों संग शास्त्रीय नृत्य की मनोहर प्रस्तुतियां दीं।
गुरु गार्गी सोम ने 16 सदस्यीय दल के साथ कथक नृत्य शैली में दुर्गा स्तुति, महिषासुर वध एवं दीपावली विषयक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुरु शीतल कुमार उरांव ने अपने 11 शिष्यों के साथ कथक के तीनताल, तत्कार, टुकड़ा, परण और ठुमरी – ‘नैना अपने पिया से लग रही रे’ पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु के. प्रमिला ने अपने शिष्यों सहित भरतनाट्यम में अर्धनारीश्वर विषय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरु संजय कुमार दुबे ने अपने दल के साथ तोड्यम, पुष्पांजलि, अलारिपु, नागेंद्रहाराय एवं नरेश कौतवम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चरम उत्कर्ष पर पहुंचा दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर नारायण एवं प्रो सुशील अंकन ने सभी गुरुओं एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने संस्कार भारती की सराहना करते हुए कहा, संस्कार भारती भारतीय परंपरा, कला और संस्कृति के संवर्धन में युवाओं को मंच देकर एक अत्यंत प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
स्वागत भाषण संस्कार भारती के मंचीय कला के विधा संयोजक अवनींद्र सिंह ने दिया, वहीं नन्हे कलाकारों ने अतिथियों का तिलक और बैज से अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शशिकला पौराणिक ने किया। मंच संचालन वीणा कुमार ने किया।
इस अवसर पर विश्वनाथ प्रसाद, शिवपूजन पाठक, रेणु सिन्हा, धनेश्वर महतो, रामाशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी एवं कला प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में निधि कुमारी (प्राचार्य), अमित कुमार, कल्याण चक्रवर्ती, के. अमोल एवं रश्मि कुमारी का विशेष योगदान रहा।

Scroll to Top