
रांची/डेस्क: पटनावासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं. बिहार की राजधानी पटना में 6 अक्टूबर से मेट्रो ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस सुविधा का लोकार्पण करेंगे. यह मेट्रो पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक 4.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिससे रोजाना हजारों यात्री आरामदायक और तेज सफर का अनुभव कर सकेंगे.
मेट्रो ट्रेन की विशेषताएं
मेट्रो तीन डब्बों वाली होगी, जिसमें 138 यात्रियों के बैठने की सुविधा और 945 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की व्यवस्था है यानी कुल मिलाकर एक बार में लगभग 1083 यात्री मेट्रो का लाभ उठा सकेंगे. लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जंक्शन सहित 6 भूमिगत स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. यह भूमिगत सेक्शन शहर के व्यस्ततम इलाकों को जोड़कर यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा.
सुरक्षा और ट्रायल
दशहरा से पहले मेट्रो रेल का विस्तृत ट्रायल पूरा किया गया. इसमें पटरियों की मजबूती, सिग्नलिंग सिस्टम, ब्रेकिंग क्षमता और ट्रेन की गति की जांच की गई. सभी मानकों को पूरा पाकर सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किया गया हैं. मेट्रो सेवा शुरू होने से पटना की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. सड़क पर ट्रैफिक जाम और भीड़ से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक राहत की सांस साबित होगी. राजधानी के बीचों-बीच तेज़ और सुरक्षित आवागमन से समय की बचत होगी और पर्यावरण पर दबाव भी कम होगा.