rastriyanaveenmail.com

हजारीबाग: हीराबाग जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने कारोबारी विजय प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीयनवीनमेल

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के मटवारी स्थित होटल विनायक के पीछे की कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी विजय प्रताप सिंह को एसीबी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी डीवीसी चौक में स्थित बहुचर्चित हीराबाग जमीन घोटाले में दर्ज प्राथमिकी के मामले में हुई है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले तत्कालीन उपायुक्त विनय चौबे और तत्कालीन खास माल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

आधी रात को हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि देर रात करीब तीन वाहनों में सवार होकर एसीबी के अधिकारी विजय सिंह के आवास पर पहुंचे थे. इनमें से एक गाड़ी गली के सामने सड़क पर रुकी, जबकि दो गाड़ियां गली में प्रवेश कर विजय सिंह के घर के सामने रुकीं. अधिकारियों ने मुख्य द्वार से घर में प्रवेश किया और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. सारी कार्रवाई पूरी करते हुए टीम लगभग 20 मिनट में उन्हें लेकर निकल गई.

क्या है मामला?
शहर में हीराबाग की जमीन एक ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड थी. आरोप है कि पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर विजय प्रताप सिंह और सुधीर सिंह ने दो एकड़ से अधिक इस जमीन की खरीद-बिक्री कर दी. आरोप है कि तत्कालीन उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत कर जमीन का निबंधन खरीदारों के नाम से कर दिया.

Scroll to Top