rastriyanaveenmail.com

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता: सोने-चांदी की सफाई के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

राष्ट्रीयनवीनमेल

पलामू/डेस्क:  पलामू पुलिस ने पिछले कुछ समय से सोना-चाँदी की सफाई के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 
पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर लगातार चल रही निगरानी और धर-पकड़ अभियान के तहत यह सफलता मिली है.

 शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास गश्ती और वाहन चेकिंग के दौरान, पुलिस ने बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया. चारों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ सघन पूछताछ और उनके बैग की तलाशी के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना पता रामनगरा, पोस्ट गम्हरिया, थाना सुपी, जिला सीतामढ़ी, बिहार बताया. उनकी पहचान इस प्रकार है:

  •  शम्भु कुमार साह (उम्र 43 वर्ष)
  •  शशि भूषण (उम्र 27 वर्ष)
  •  सुमित सोनी (उम्र 27 वर्ष)
  •  टिन्कु कुमार सोनी (उम्र 25 वर्ष)

गिरोह द्वारा स्वीकार की गई वारदातें
पूछताछ में, इन अभियुक्तों ने पलामू थानाक्षेत्र में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

  •  22.08.2025 (डाल्टनगंज, शांतिपुरी रोड नंबर-10): घर में बर्तन साफ करने के नाम पर एक महिला को विश्वास में लिया और उनके 04 सोने के चैन और 04 सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए.
  •  24.09.2025 (हमीदगंज): गहने साफ करने का धोखा देकर एक महिला से सोने का चैन और 1 अंगूठी चोरी की.
  •  06.05.2025 (लेस्लीगंज थाना अन्तर्गत, ग्राम ओरिया कला): इस घटना में, उन्होंने पतंजलि दवा बेचने के नाम पर एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उनके गले का सोना, कान का फूल (झुमका/बाली) और पायल लेकर भाग गए.

पुलिस द्वारा इन सभी घटनाओं के संबंध में पूर्व में ही संबंधित थानों में कांड दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे ठग गिरोहों पर नकेल कसने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Scroll to Top