- झारखंड
- पलामू
- अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत...
अविनाश देव ने भगवान बिरसा की मिट्टी की मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का किया स्वागत

राष्ट्रीयनवीनमेल
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर. संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य अविनाश देव ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल का पलामू आगमन पर हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की मिट्टी से बनी सुंदर मूर्ति भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया. यह क्षण सांस्कृतिक रूप से अत्यंत भावनात्मक रहा, क्योंकि भगवान बिरसा की मूर्ति झारखंड की आत्मा और लोक गौरव का प्रतीक मानी जाती है.
राज्यपाल का आगमन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ था. मंच पर पहुंचने पर अविनाश देव ने स्वयं राज्यपाल का स्वागत करते हुए पलामू की पावन धरती का आशीर्वाद बताया. इस दौरान, उन्होंने जिले की शैक्षणिक परिस्थितियों और विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.
अविनाश देव ने बताया कि उन्होंने महामहिम को जिले में शिक्षा की जमीनी स्थिति से अवगत कराया. बातचीत के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय और जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक रुख दिखाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि पलामू की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यपाल का मार्गदर्शन प्रेरणादायक रहेगा. अविनाश देव ने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी में भगवान बिरसा की आत्मा बसती है और इसी मिट्टी से बनी मूर्ति भेंट करना गौरव की बात है.
राज्यपाल द्वारा पलामू के लोगों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की गई और उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की नींव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में ही निहित है. समारोह का वातावरण सांस्कृतिक उत्साह और शैक्षणिक गर्व से भरा रहा.

