- झारखंड
- लोहरदगा
- लोहरदगा: विश्व रेबीज दिवस पर जिले में जागरूकता अभियान, लोगों को ....
लोहरदगा: विश्व रेबीज दिवस पर जिले में जागरूकता अभियान, लोगों को टीकाकरण और बचाव के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीयनवीनमेल
लोहरदगा/डेस्क: विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों, शहरी निकायों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 से 28 सितंबर तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य कुत्ते व अन्य जानवरों के काटने की घटनाओं को कम करना और लोगों को रेबीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव की जानकारी देना था. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली, पोस्टर-बैनर व फ्लेक्स के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता फैलाई.
सिविल सर्जन डॉ. राजु कच्छप ने बताया कि कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि जैसे जानवरों के काटने या खरोचने के कारण होने वाली रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, जिसका बचाव पूर्णता संभव है और संपूर्ण टीकाकरण द्वारा ही रैबीज से बचा जा सकता है. इसलिए शिक्षित करें, टीका लगवाए और रेबीज से बचे. अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर पूर्ण टीकाकरण से रेबीज पूरी तरह रोका जा सकता है. अभियान में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएँ एवं कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए. ज्ञात हो कि जनवरी 2025 से अब तक जिले में सर्पदंश के 256, कुत्ता काटने के 1886 और अन्य जानवरों के काटने के 101 मामले दर्ज किए गए हैं.

