rastriyanaveenmail.com

कुडू के ननतिलो में दो पक्षों में भिड़ंत, चले लाठी-डंडे, चार घायल, दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क:  लोहरदगा : शनिवार 5 अक्टूबर की रात कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार, ननतिलो निवासी सहमद अंसारी एवं उसके सहयोगियों तथा लावागाई निवासी बाबर खान और उसके साथियों के बीच किसी पुराने मामले को लेकर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े. झड़प में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में कराया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध कुडू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सहमद अंसारी पक्ष की शिकायत पर कांड संख्या 104/25 और बाबर खान पक्ष की शिकायत पर कांड संख्या 105/25 दर्ज की गई है. दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त सहमद अंसारी और बाबर खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.

Scroll to Top