rastriyanaveenmail.com

राहगीर से लूटपाट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

राष्ट्रीयनवीनमेल

चतरा/डेस्क:  राहगीर से मोटरसाइकिल लूटपाट के एक पुराने मामले में प्रतापपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. वर्ष 2020 में दर्ज प्रतापपुर थाना कांड संख्या 75/20 के मुख्य अभियुक्त मोहन गंझू के घर पर पुलिस ने इश्तहार चस्पा किया है.अभियुक्त मोहन गंझू, जो कि कोलुआ, थाना जोरी का निवासी है और मंहगू गंझू का पुत्र है, लूटपाट के इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस ने इश्तहार के माध्यम से उसे सख्त हिदायत दी है कि वह एक महीने के भीतर न्यायालय या थाने में सरेंडर करे.

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर मोहन गंझू सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. प्रतापपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि फरार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Scroll to Top