- झारखंड
- गुमला
- स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला....
स्कूटी और बकरी को बचाने के प्रयास में दो हाईवा टकराए, बड़ा हादसा टला

राष्ट्रीयनवीनमेल
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के गुमला-जारी मुख्य मार्ग पर खोपा टोली के समीप सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यहां एक बकरी और स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में दो भारी वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.मिली जानकारी के अनुसार, जारी प्रखंड के भीखनपुर में चल रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाईवा गुमला की ओर जा रहा था. जैसे ही वाहन खोपा टोली के समीप पहुंचा, अचानक एक बकरी सड़क पर आ गई.
बकरी को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को दूसरी दिशा में मोड़ा, तभी विपरीत दिशा से एक स्कूटी सवार आ गया.स्कूटी सवार को बचाने के लिए चालक ने फिर से वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन एक दूसरे हाईवा से जा टकराया. टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन सौभाग्य से स्कूटी सवार और दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए.घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

