rastriyanaveenmail.com

निलंबित चालक आत्महत्या मामले में दो थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

राष्ट्रीयनवीनमेल

कोडरमा/डेस्क:  निलंबित पुलिस चालक मंसूर आलम की आत्महत्या मामले ने कोडरमा पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया है. इस मामले में चंदवारा थाना में चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

मामला कांड संख्या 76/25 के तहत दर्ज हुआ है. जिन अधिकारियों को नामजद किया गया है, उनमें जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और एसआई अरविंद हांसदा शामिल हैं. मृतक मंसूर आलम कोडरमा पुलिस लाइन में चालक के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में निलंबित किए गए थे.

परिजनों का आरोप है कि मंसूर आलम पर लगातार मानसिक दबाव डाला जा रहा था और उन्हें अपमानित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

इस घटना के बाद पूरे जिले में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एफआईआर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

परिजनों ने मांग की है कि चारों नामजद पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर निष्पक्ष और न्यायिक जांच कराई जाए. वहीं लोगों का कहना है कि जो कानून सिखाते हैं, अगर वही उसका दुरुपयोग करें, तो आम जनता का विश्वास कैसे कायम रहेगा.

फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि इसकी न्यायिक जांच की मांग लगातार उठ रही हैं.

Scroll to Top