rastriyanaveenmail.com

Jharkhand Weather Update: 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 5 अक्टूबर से मौसम साफ होने की 'गुड न्यूज'

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: झारखंड में पूजा के दौरान बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं, लगातार बारिश से जूझ रहे राज्य के लिए एक ‘गुड न्यूज’ भी है, जिसके तहत 5 अक्टूबर के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है.

इन 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और हजारीबाग में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा और देवघर में भी इस दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम साफ होने की ‘गुड न्यूज’
लगातार भारी बारिश से परेशान झारखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में पांच अक्टूबर के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, खाड़ी पर बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब ओडिशा के अंदरुनी हिस्सों में कायम है और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसके अगले 24 घंटे में कमजोर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पिछले 24 घंटे में बारिश का हाल
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश धनबाद में हुई, जहां 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, जामताड़ा में 70 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 53.4 मिमी, बोकारो में 37.6 मिमी, गिरिडीह में 34 मिमी और रांची में 21.2 मिमी बारिश हुई.

सामान्य से तीन गुना ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 से 3 अक्टूबर तक कुल 46 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (11.7 मिमी) से करीब तीन गुना ज्यादा है. यह बारिश मानसून सीजन के बाद ‘पोस्ट माननसून बारिश’ की श्रेणी में आती है.

तापमान में बदलाव
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव होने की संभावना कम है. हालांकि, इसके बाद अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी रांची का तापमान 25.2 डिग्री और सर्वाधिक तापमान गोड्डा का 30 डिग्री दर्ज किया गया. 

Scroll to Top