- झारखंड
- हजारीबाग
- हजारी धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सेट और भारी मात्र...
हजारी धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन सेट और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त

राष्ट्रीयनवीनमेल
बरही/डेस्क: वन विभाग की टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के हजारी धमना में अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मशीन सेट और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की है. छापेमारी टीम में बड़कागांव, सदर और चौपारण वन विभाग की टीमें शामिल थीं.
विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को जब्त कर लिया है और भारी मात्रा में लकड़ी भी बरामद की है. बड़कागांव, सदर और चौपारण वन विभाग की टीमें इस छापेमारी में शामिल थीं .
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है, जिससे वन संपदा की सुरक्षा और अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके.

देश-विदेश
🕒 Sep 28, 2025

झारखंड
🕒 Sep 28, 2025