ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
- होम
- झारखंड
- हजारीबाग में अब तक की सबसे बड़ी चोरी! एक झटके में ग़ायब हुए ..
हजारीबाग में अब तक की सबसे बड़ी चोरी! एक झटके में ग़ायब हुए 1 करोड़ 30 लाख के सोने-चांदी
- By: Rastriyanaveenmail
- October 03 2025 10:29:40 AM

राष्ट्रीयनवीनमेल
रांची/डेस्क: झारखंड के हजारीबाग में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. विजयदशमी के दिन परिवार के रावण दहन या मेला देखने बाहर जाने का फायदा उठाकर चोरों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
केरेडारी थाना क्षेत्र में 1 करोड़ 30 लाख की चोरी
हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीबरियातू गांव निवासी कुलदीप सोनी के घर से चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. गुरुवार की रात, चोरों ने कुलदीप के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया.
चोरी का विवरण: चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए.
चोरी हुए जेवरात: चोरी हुए जेवरात में झुमका, चेन, टॉप्स, मंगलसूत्र, मांग टीका, लॉकेट, अंगूठी, हार, पायल आदि शामिल हैं. ये जेवर कुलदीप, उनकी पत्नी और बच्चों के थे.
घटना का समय: कुलदीप ने बताया कि घटना गुरुवार को विजयदशमी के दिन शाम करीब 4:30 बजे की है, जब वे अपने परिवार के साथ मेला देखने गए थे.
शिकायत और जांच: पीड़ित कुलदीप सोनी, जिनकी एक जेवर की दुकान भी है, ने केरेडारी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को शक जताया है कि पड़ोसी मुन्ना वर्मा इस चोरी में शामिल हो सकता है.
सबूत: कुलदीप ने बताया कि चोरी के दौरान अलमारी और टीवी पर चोरों के उंगली के निशान भी मिले हैं.
पुलिस का बयान: केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.
रावण दहन देखने गए दो घरों से 12 लाख की चोरी
हजारीबाग के कुजू ओपी क्षेत्र की ओरला बस्ती में भी गुरुवार को रावण दहन देखने गए दो परिवारों के घरों से चोरों ने बड़ी चोरी की.
चोरी का विवरण: चोरों ने नकदी समेत 12 लाख रुपये के गहने उड़ा लिए.
पीड़ित परिवार: जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें अनिल कुमार और प्रेम प्रसाद शामिल हैं.
घटना का समय: ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार, भुक्तभोगी अनिल कुमार और प्रेम प्रसाद ने बताया कि विजयदशमी को गुरुवार की शाम ओरला बस्ती के सभी लोग रावण दहन देखने गए थे और वे लोग भी परिवार के साथ बाहर गए थे.
चोरी का पता चला: रावण दहन देखकर जब वे घर वापस लौटे, तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला और आलमीरा टूटा हुआ है.
शिकायत और कार्रवाई: पीड़ित परिवारों की ओर से इस संबंध में केस दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.

