- झारखंड
- लोहरदगा
- वज्रपात से 08 बकरियों की मौत, किसान परेशान...
वज्रपात से 08 बकरियों की मौत, किसान परेशान

राष्ट्रीयनवीनमेल
लोहरदगा/डेस्क: लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के अंतर्गत भीठा गांव में आकाशीय बिजली का कहर. यहां अचानक मौसम बदल गए और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में 08 बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि भीठा गांव में बुधवार की संध्या ब्रजपात होने से पशुपालक बसंत लोहरा पिता पटन लोहरा की 08 बकरियों की मौत हो गई.
मूसलाधार बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी सभी बकरियां वज्रपात की चपेट में आ गई उसी बीच आसमानी बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही सभी बकरियों ने दम तोड़ दी. इस समय 1-2 मवेशी चरा रहे लोग भी बाल – बाल बच गए.
भुक्तभोगी को लगभग 80000 हजार रुपए का नुकसान हो गया जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत भीठा के मुखिया टेले उरांव ने दी साथ ही मुखिया टेले उरांव ने पशुपालक बसंत लोहरा से मिलकर दुख जताया और अंचल कार्यालय में सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की.

