rastriyanaveenmail.com

मेरे घर में भी कुरान है, मैं श्रीराम का पूजक हूँ&quot: 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर बोले तेज प्रताप, बताया- कौन है 'असली रावण'

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: गोपालगंज जैसे ज़िलों में आई लव मोहम्मद विवाद फैलता जा रहा है. इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले गए और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने इस विवाद का विरोध कीया है.

आई लव मोहम्मद  विवाद पर बोले तेज प्रताप 
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई विवाद कर रहा है तो यह “ठीक बात नहीं है.” उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने पर ज़ोर दिया.

तेज प्रताप ने कहा मेरे घर में भी कुरान है 
तेज प्रताप ने कहा, “वे प्रोफेट मोहम्मद का सम्मान करते हैं तो श्रीराम की भी पूजा करते हैं.” उन्होंने आगे बताया कि उनके घर में कुरान शरीफ भी मौजूद है, जबकि वे हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. उन्होंने साफ कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ बोलने पर किसी को गिरफ्तार करना गलत है.

रावण कोई व्यक्ति नहीं, एक सोच है
दशहरा के मौके पर रावण दहन के संदर्भ में उन्होंने एक अहम टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि रावण कोई व्यक्ति नहीं है, बल्कि “एक सोच है.” तेज प्रताप ने कहा कि अगर हम अपनी सोच बदल दें तो कोई रावण नहीं है, क्योंकि “वह हमारे भीतर है और हमें ही उसे कंट्रोल करना है.”

तेजस्वी यादव की दस सिरों वाली एनिमेटेड फोटो वायरल 
दरअसल, दशहरे के दिन सोशल मीडिया पर राजनीतिक विरोधियों को रावण बताने की होड़ लगी थी. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लालू यादव की दस मुख वाली एनिमेटेड फोटो पोस्ट की थी, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी यादव की दस सिरों वाली एनिमेटेड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें रावण करार दिया था, और इस पूरे प्रकरण को आगामी चुनाव से जोड़ दिया था.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top