rastriyanaveenmail.com

बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबाल खेल का हुआ शानदार आगाज

राष्ट्रीयनवीनमेल

बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव के फुटबॉल मैदान में 31 वां वर्ष लाल एस केबी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 24 फुटबॉल टीम भाग लिए. जबकि बुधवार को उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया पंचानन मुंडा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर खांडामौदा प्लस टू स्कूल के प्रधान अध्यापक कमल परिहारी, पूर्व सैनिक गौरांग बेरा उपस्थित थे. उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जबकी प्रथम प्रतियोगिता शाकाभगा फुटबॉल टीम वनाम आँगारीसोल के बिच उद्घाटन मैच खेला गया. जिसमें शाकाभगा फुटबॉल टीम ने 1 गोल से जीता. प्रतियोगिता के फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा . इस मौके पर शंकर मुर्मु,लक्ष्मण हेम्ब्रम,दीनोनाथ महतो,गोपाल महतो, लिपेन महतो,राम मंडी, रविचांद मंडी,हिमांशु महतो,फागु हेम्ब्रम,सुनाराम मुंडा,पुलिन हसदा,मिलान कांति घोष समेत कई सदस्य  प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.रांची/डेस्क:  झारखंड सरकार ने क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें 10 लाख रूपए तक का वित्तीय सहयोग मिलेगा. यदि आपके कंटेंट में विशेषताएं हैं, तो आप इस “इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025” में भाग ले सकते हैं. झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई हैं.

इस योजना में चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ₹3 लाख से ₹10 लाख तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा, जो कि नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर्स के लिए पोस्ट की गुणवत्ता, व्यूज और लाइक्स के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. Instagram, YouTube, Facebook, और X (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ट्रैवल व्लॉगर्स, ब्लॉगर, रील/शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स, और फूड एवं कल्चर इन्फ्लुएंसर्स इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर, आदिवासी जीवनशैली और पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना है. इसमें इन्फ्लुएंसर्स को राज्य के इको, एडवेंचर और हेरिटेज पर्यटन स्थलों का दौरा कर वहां की विशेषताओं को अपने डिजिटल कंटेंट के माध्यम से प्रचारित करना होगा। यदि आप इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो कृपया jharkhand.influencer.program@gmail.com पर आवेदन भेजें.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top