rastriyanaveenmail.com

बड़कागांव पुलिस ने फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

राष्ट्रीयनवीनमेल

पतरातू/डेस्क:  पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर की बड़कागांव थाना कांड संख्या 79/2020 के मामले में फरार चल रहे पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू निवासी शमीम अख्तर उर्फ शमीम अंसारी पिता रफीक अहमद के घर पर एसआई अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल ने हजारीबाग न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर रविवार को ढोल नगाड़ा बजाते हुए फरार चल रहे के घर पर पहुंचकर दरवाजे व भगत सिंह चौक के समीप न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को  चिपकाया गया.

Scroll to Top