rastriyanaveenmail.com

पचगांवा तालाब से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगांवा तालाब से आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान (48 वर्षीय) नरेश सिंह के रूप में हुई है. उनकी बुधवार शाम से ही तलाश चल रही थी. मौत को लेकर ग्रामीणों में संदेह हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक नरेश सिंह बुधवार शाम से लापता थे. परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. गुरुवार सुबह ग्रामीण जब तालाब की ओर गए तो उन्होंने शव को पानी में तैरता देखा. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और शव की पहचान नरेश सिंह के रूप में हुई.

इसकी सूचना डोमचांच पुलिस को दी गई, हालांकि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नरेश शौच के लिए आए होंगे और पैर फिसलने से डूब गए, जबकि कई लोग इसे संदेहास्पद मान रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top