rastriyanaveenmail.com

नगर पंचायत बुंडू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का सफल आयोजन

राष्ट्रीयनवीनमेल

बुंडू/डेस्कः-  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक बड़े उत्साह और सफलता के साथ किया गया.इस अवधि में नगर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कार्यशाला, स्वच्छता शपथ, वॉल पेंटिंग, CTU का चयन एवं रूपांतरण, विशेष साफ-सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता शिविर, विद्यालयों एवं SHG महिला समूहों के बीच प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं.

इसके साथ ही “स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया, जिसने स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा दोनों को बढ़ावा दिया. विभिन्न विद्यालयों और महिला समूहों की ओर से पेंटिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, बिरसा चिल्ड्रन स्कूल, सिंबोसिस स्कूल, राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं SHG महिला समूहों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, SSC ग्रुप की महिलाएँ एवं सभी सफाई मित्र शामिल थे. इस अवसर पर शुभम पोद्दार, कार्यपालक पदाधिकारी अनूप कुमार, नगर प्रबंधक निशांत जोशी, विभा सिंह, राजेश चौधरी, मुकेश कुमार, सभी विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, SHG समूह की महिलाएँ, सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह कार्यक्रम नगर पंचायत बुंडू की ओर से स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ.

Scroll to Top