rastriyanaveenmail.com

झारखंड: सिमडेगा के चर्च में लाखों की डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने पुरोहितों को बांधकर पीटा

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: झारखंड के सिमडेगा जिले में एक बार फिर चर्च में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. सिमडेगा के तुमदेगी पल्ली में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने चर्च में घुसकर लाखों रुपए की डकैती को अंजाम दिया.

पुरोहितों को बांधकर पीटा और किया घायल
घटना मंगलवार रात की है, जब 12 नकाबपोश बदमाश तुमदेगी पल्ली चर्च में दाखिल हुए. बदमाशों ने सबसे पहले बंदूक दिखाकर पल्ली पुरोहित और सहायक पल्ली पुरोहित को बांध दिया.
बांधने के बाद, डकैतों ने दोनों पुरोहितों को बुरी तरह पीटा और उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद, चर्च में रखे लाखों रुपए लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए. दोनों घायल पुरोहितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस जांच शुरू
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और जिला पंचायत सदस्य जोसिमा खाखा सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल पुरोहितों का हालचाल जाना. 

Scroll to Top