rastriyanaveenmail.com

चतरा सांसद ने प्रखंडवासियों को दी एक साथ कई सौगात, लोगो में हर्षोल्लास का माहौल

राष्ट्रीयनवीनमेल

लातेहार/डेस्क: इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कालीचरण सिंह की कार्य करने की शैली को लेकर खूब प्रशंसा हो रही हैं. दरअसल बता दे कि, इन दिनों चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने बरवाडीह रेलवे स्टेंशन केचकी रेलवे स्टेशन छिपादोहर रेलवे स्टेशन मे कोविड के बाद से बंद हुए संतरागाछी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, रांची सासाराम, समेत लगभग सभी ट्रेनों की ठहराव फिर से प्रारम्भ कर दी. इसके अलावा कई फुट ओवरब्रिज कई अंडरपास की भी सौगात उन्होंने दी. इस सम्बंध में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि सांसद महोदय का कार्य करने का अलग अंदाज है. क्षेत्र में कई और बड़े कार्य जल्द देखने को मिलेंगे. झूठा आश्वासन नही बल्कि कार्य करने पर भरोसा रखते है. संसद में भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते है. उनकी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र का विकास. अभी रेल क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है. आने वाले समय मे और भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यहां बाहर के सांसद बनते रहे. जिसके कारण चतरा लोकसभा का विकास अपेक्षित रहा. इस बार ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगो ने कालीचरण को मौका दिया है तो क्षेत्र की विकास तो हर हाल में तेज गति से किया जाएगा.

Scroll to Top