rastriyanaveenmail.com

गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी के अंतर्गत अब जिले के 113 ग्रामों के स्थान पर 237 ग्रामों का ग्राम विकास विजन 2030

राष्ट्रीयनवीनमेल

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में मिशन आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत पूर्व में चयनित 113 ग्रामों के अतिरिक्त आदिम जनजाति बहुल अतिरिक्त 124 ग्रामों की सूची जिला को प्राप्त हुई है जिसमें अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास हेतु ग्राम स्तर पर ग्रामीणों के साथ बॉटम टू टॉप अप्रोच को अपनाते हुए उनके समग्र विकास के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा धीरज प्रकाश ने आपने कार्यालय में विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में सभी ग्रामों में आदि सेवा केंद्र भवन का चयन, वॉल राइटिंग, प्रत्येक सेवा केंद्र के लिए नोडल व्यक्ति का निर्धारण तथा सभी ग्रामों में आवास विहीन व्यक्ति की सूची, पेयजल की व्यवस्था, पक्के सड़क की आवश्यकता, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन, मोबाइल टावर, तालाब, कृषि उपज के भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता, सोलर स्ट्रीट लाइट अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, कुएं के निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण तथा विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से वंचित व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.सभी योजनाओं का ग्रामवार आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि को समेकित करने का निर्देश दिया गया. विदित हो कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग के साथ गढ़वा जिले के 237 अनुसूचित जनजाति बहुल ग्रामों में समग्र विकास के लिए एक पंचवर्षीय योजना ग्राम विकास विजन 2030 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में उसकी मूलभूत आवश्यकताओं का आकलन करते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार करवा रही है . इसके अनुरूप अपने वार्षिक बजट में उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए राशि का आवंटन प्रदान करेगी एवं इन सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित हो सकेगा.

Scroll to Top