rastriyanaveenmail.com

गढ़वाटॉड मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण कार्य ठप

राष्ट्रीयनवीनमेल

लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के गढ़वाटॉड मैदान में बन रहे स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया और ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण कार्य बिना जनसहमति और पारदर्शिता के किया जा रहा है यह स्थल स्टेडियम के उपयुक्त नहीं है. इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम निर्माण से लोगों के आने-जाने के कई रास्ते बंद हो जा रहे है प्रशासन पहले उनके रास्ते का इंतजाम करें इसके अलावा मैदान परिसर में स्थित सरकारी स्कूल भवन और दुर्गा मंडप को भी स्टेडियम की परिधि में शामिल कर दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पूजा-अर्चना प्रभावित हो सकती है.

ग्रामीणों ने कहा कि वे स्टेडियम निर्माण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास कार्य जनता की सहमति और सुविधा को ध्यान में रखकर होना चाहिए. पूर्व में भी कई बार विरोध जताने के बावजूद विभाग की ओर से उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन की राह अपनाएंगे. विरोध के कारण मंगलवार को निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद रहा. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए.

Scroll to Top