rastriyanaveenmail.com

खूंटी के गुरूबुरू गांव में जादू-टोना के शक में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त टांगी, कुदाल, खून से सना पैंट, खून लगा गमछा बरामद

राष्ट्रीयनवीनमेल

खूंटी/डेस्क:  सायको थाना क्षेत्र के गुरूबुरू गांव में जादूटोना के शक में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बिरसी देवी, पति मनीराम मुंडा ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी मां लुखी देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष), पति स्व. मेघु पाहन की हत्या गांव के ही चोरन मुंडा ने धारदार हथियार से कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और 24 घंटे के भीतर आरोपी चोरन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक प्रयुक्त टांगी, एक कुदाल, खून से सना पैंट और खून लगा गमछा बरामद किया गया.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि करीब दो माह पूर्व मृतका के पोते की मृत्यु हो गई थी. इस घटना के बाद उसने लुखी देवी पर जादूटोना करने का शक जताया और इसी कारण उनकी हत्या कर दी.

गिरफ्तार अभियुक्त

चोरन मुंडा, पिता: रापा मुंडा, ग्राम: गुरूबुरू, थाना सायको, जिला खूंटी.


बरामदगी

  • प्रयुक्त टांगी – 01
  • प्रयुक्त कुदाल – 01
  • खून सना पैंट – 01
  • खून लगा गमछा – 01

छापामारी दल

  1. प्रभात रंजन पाण्डेय, थाना प्रभारी, सायको
  2. रामसुधीर सिंह, सायको थाना
  3. रोशन बाड़ा, सायको थाना
  4. गोलोक महतो, सायको थाना
  5. भुवनेश्वर उरांव, सायको थाना सशस्त्र बल
  6. प्रदीप सांगा, सायको थाना  सशस्त्र बल
  7. सुनील कुसूर, सायको थाना सशस्त्र बल
Scroll to Top