- होम
- झारखंड
- कंटेंट बनाओ, इनाम पाओ: झारखंड दे रहा है क्रिएटर्स को 10 लाख तक मदद
कंटेंट बनाओ, इनाम पाओ: झारखंड दे रहा है क्रिएटर्स को 10 लाख तक मदद
- By: Rastriyanaveenmail
- October 03 2025 10:29:40 AM

राष्ट्रीयनवीनमेल
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें 10 लाख रूपए तक का वित्तीय सहयोग मिलेगा. यदि आपके कंटेंट में विशेषताएं हैं, तो आप इस “इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025” में भाग ले सकते हैं. झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई हैं.
इस योजना में चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ₹3 लाख से ₹10 लाख तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा, जो कि नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर्स के लिए पोस्ट की गुणवत्ता, व्यूज और लाइक्स के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. Instagram, YouTube, Facebook, और X (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ट्रैवल व्लॉगर्स, ब्लॉगर, रील/शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स, और फूड एवं कल्चर इन्फ्लुएंसर्स इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर, आदिवासी जीवनशैली और पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना है. इसमें इन्फ्लुएंसर्स को राज्य के इको, एडवेंचर और हेरिटेज पर्यटन स्थलों का दौरा कर वहां की विशेषताओं को अपने डिजिटल कंटेंट के माध्यम से प्रचारित करना होगा। यदि आप इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो कृपया jharkhand.influencer.program@gmail.com पर आवेदन भेजें.

