rastriyanaveenmail.com

अब QR कोड नहीं, बस अंगूठा लगाते ही होगा पेमेंट.. आया ThumbPay का नया जादुई आविष्कार

राष्ट्रीयनवीनमेल

रांची/डेस्क: भारत में अब मोबाइल या QR कोड की जरूरत खत्म होने वाली हैं. स्टार्टअप Proxgy ने हाल ही में पेश किया है ThumbPay, एक ऐसा बायोमैट्रिक डिवाइस, जो अंगूठे की मदद से पेमेंट की सुविधा देता हैं. अब ग्राहक दुकान, पेट्रोल पंप या शोरूम पर सिर्फ अपना अंगूठा स्कैन कराकर भुगतान कर सकेंगे. 


कैसे काम करता है ThumbPay?
ThumbPay में पेमेंट प्रोसेस बेहद आसान हैं. ग्राहक बस डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाते हैं. सिस्टम आधार इनेबल पेमेंट (AEPS) के माध्यम से उनकी पहचान वेरिफाई करता हैं. पहचान हो जाने के बाद UPI सिस्टम बैंक टू बैंक पेमेंट पूरा कर देता हैं. अब QR कोड, स्मार्टफोन या कैश की जरूरत नहीं रहेगी.


सिक्योरिटी और हाइजीन का पूरा ध्यान
डिवाइस में सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो फ्रॉड डिटेक्शन के साथ आता हैं. इसमें वेरिफिकेशन के लिए कैमरा और हाइजीन के लिए UV स्टेरलाइजेशन भी दिया गया हैं.


अतिरिक्त फीचर्स और सपोर्ट
ThumbPay में QR कोड और NFC पेमेंट का भी सपोर्ट हैं. यह 4G और Wi-Fi कनेक्शन के साथ काम करेगा. इसके अलावा इसमें बैटरी पावर की सुविधा भी है, जिससे इसे बड़ी दुकानों, शोरूम और गांवों की दुकानों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.


कीमत और उपलब्धता
इस डिवाइस की कीमत लगभग 2 हजार रुपये हैं. पायलट ट्रायल पूरा हो चुका है और अब UIDAI व NPCI से सिक्योरिटी और कंप्लायंस अप्रूवल का इंतजार हैं. अप्रूवल मिलते ही Proxgy इसे धीरे-धीरे देशभर में उपलब्ध कराएगी. ThumbPay के आने से पेमेंट करना अब और आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगा. QR कोड, स्मार्टफोन या कैश की जरूरत अब केवल यादों में रहेगी.

संबंधित सामग्री

Scroll to Top